Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड 2022 का प्रसारण आज रात 8 बजे होगा ऑस्कर भोजपुरी TV पर

AddThis Website Tools

ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड 2022 में हर किसी की नजर भोजपुरी सेलेब्स को देखने को बेताब हैं, जिन्होंने अपने फैशन सेंस और पावर पैक परफॉरमेंस से फैंस को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब इसे फैंस अपने घरों में भी देख सकेंगे. यानि ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड 2022 का प्रसारण आज रात 8 बजे से ऑस्कर टीवी पर होने वाला है. ये जानकारी ऑस्कर टीवी की तरफ से दी गयी है. जिसमे बताया गया है कि ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड 2022 की रंगारंग शाम का मजा अब भोजपुरी के दर्शक अपने घरों में परिवार के साथ आज रात 8 बजे से ले सकेंगे.

ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2022

आपको बता दें कि आज रात ऑन एयर होने वाले ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड 2022 में प्रदीप पांडेय चिंटू से लेकर काजल राघवानी तक सभी का पावर पैक परफॉरमेंस देखने को मिलेगा. यानी मनोरंजन का जखीरा आज दर्शकों की रात को यादगार बनाने वाली है. इस अवार्ड शो में फुल धमाल होगा. और अंत में आपके चहेते फिल्म स्टार को उनकी फिल्मों के लिए अवार्ड भी दिए जायेंगे. तो फिर देर किस बात की है. हो जाईये तैयार, मनोरंजन के इस महाकुम्भ में डूबने को. ईस शो के आयोजक विजय पांडेय है वही प्रचारक संजय भूषन पटियाला है.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version