जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तिगत और संस्थागत उपलब्धि हासिल करने वालों के लिए मुंबई में महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार का आयोजन किया गया, जहां इस अवार्ड से भारतीय सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा और फिल्मकार पाखी हेगड़े को इस सम्मान से नवाजा गया। उन्हें यह अवार्ड मुम्बई के राजभवन में महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के द्वारा दिया गया, जिसे पाकर उन्होंने खुद को आभारी बताया। पाखी को उनके सिनेमा क्षेत्र और सामाजिक कार्यों के लिए महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर अमृता फडणवीस और मिड-डे के बिजनेस हेड राहुल शुक्ला मौजूद रहे।
https://instagram.com/pakkhihegde?utm_medium=copy_link
वहीं, महाराष्ट्र गौरव पुरुस्कार प्राप्त करने के बाद पाखी ने इसके आयोजकों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि यह सम्मान मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ है। इसके लिए मैं ज्यूरी और अपने चाहने वाले फैंस की आभारी हूँ। साथ ही महामहिम राज्यपाल जी से अवार्ड मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। जीवन के इस अनमोल पल की खुशी शेयर करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। पाखी कहती हैं कि मेरे लिए मेरा काम सर्वोपरि है। साथ ही मैं अपने सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभाना जानती हूं। आपको बता दें कि पाखी हेगड़े फिल्मों के साथ सामाजिक कार्यों में भी विशेष रुचि लेती रही हैं।