Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

‘बिग बॉस’ की कॉपी है पाकिस्तानी सीरियल ‘तमाशा घर’? सेट की तस्वीरों से हुआ खुलासा, देखकर दंग रह जाएंगे 

नई दिल्ली. अगर आप पाकिस्तानी कंटेंट के कदरदान हैं, लेकिन डेली सोप देख-देखकर थोड़ा बोर हो चुके हैं और कुछ नया देखना चाह रहे हैं, तो आपके लिए कुछ नया हाज़िर हो चुका है. पाकिस्तान में एक रिएलिटी शो शुरू हुआ है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. दंग इसलिए नहीं कि ये एक रिएलिटी शो है, बल्कि इसलिए कि इस शो के जो प्रोमो और फोटोज़ सामने आए हैं उन्हें देखकर आपको इंडियन रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ की याद आ जाएगी. अब भारत में ‘बिग बॉस’ कितना बड़ा रिएलिटी शो है ये तो आपको बताने की जरूरत ही नहीं.
बहरहाल, आधिकारिक तौर पर तो ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि ‘तमाशा घर’ बिग बॉस’ की कॉपी है, लेकिन शो का कॉन्सेप्ट हूबहू वही है. पाकिस्तान के फेमस चैनल ARY Digital पर शो की झलकियां शेयर की गई हैं जिनमें एक शानदार घर दिख रहा है. बताया गया है कि इस घर में 13 सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स रहने वाले हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में लिविंग रूम, किचन, गार्डन एरिया, जिम और बेडरूम की एक झलक दिखाई है. देखें तस्वीरें.
इतना ही नहीं चैनल के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शो के अपकमिंग एपिसोड के कुछ प्रोमो शेयर किए हैं जिनमें कंटेस्टेंट पहले ही दिन आपस में भिड़ते नज़र आ रहे हैं. प्रोमो में दिख रहा है कि दो फीमेल कंटेस्टेंट ‘पागल औरत’ कहे जाने को लेकर आपस में भिड़ रही हैं. तो वहीं दूसरे प्रोमो में दिख रहा है दो कंटेस्टेंट्स के बीच ड्यूटीज़ को लेकर झगड़ा हो रहा है. इन प्रोमोज़ को देखकर आपको ‘बिग बॉस’ की याद जरूर आ जाएगी. एकदम वैसा ही घर, वैसी ही कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई. देखें प्रोमो.

पाकिस्तानी रिएलिटी तमाशा घर
पाकिस्तानी रिएलिटी तमाशा घर
Exit mobile version