नई दिल्ली. सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में जब पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) पहुंचे थे तो उन्होंने अपने पंच लाइन्स से सबके दिलों को जीत लिया था. पारस के पंच लाइन्स थे ‘आबरा का डाबरा मैं हूं पारस छाबड़ा’ और ‘ना तेरे आने की खुशी, ना तेरे जाने का गम, भाड़ में जा तेरा किस्सा खत्म’. बिग बॉस हाउस में पारस ने सबको खूब एंटरटेन किया, इतना ही नहीं बल्कि कई टास्क उन्होंने रद्द भी करवाए. खैर जिसने भी बिग बॉस 13 देखा हो होगा वो तो इस बारे में जानते ही होंगे. इस आर्टिकल के जरिए हम पारस के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे. पारस जब तीन साल के थे तो उनके पिता की डेथ हो गई थी. पारस की मां ने ही उन्हें पाल पोसकर बड़ा किया.
दिल्ली के स्कूल से पारस ने पढ़ाई पूरी की, जब वो 11वीं में आए तभी से उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी. पारस ने ग्रेजुएशन ओपन यूनिवर्सिटी से किया और उसके बाद वो हेल्थ क्लब चेन में भी सामिल हो गए. मॉडलिंग के दिनों में एक्टर ने कई नामी ब्रैड्स के लिए प्रिंट शूट्स किए हैं. पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) टीवी कमर्शियल्स में भी काम कर चुके हैं. साल 2021 में स्प्लिट्सविला सीजन 5 से पारस ने टीवी डेब्यू किया था और आकांक्षा पोली संग इसका टाइटल जीता था. साल 2013 में पारस ने नच बलिए 6 में सारा खान (Sara Khan) संग एंट्री ली थी. इसका मतबल ये था कि पारस और सारा एक दूसरे को उस वक्त डेट कर रहे थे.
बड़े पर्दे पर नहीं चला पारस का सिक्का
पारस (Paras) और सारा शो ने जीत पाए लेकिन एक फिल्म साथ में जरूर की. ये एक म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म थी, जिसका नाम एम 3-मिडसमर मिडनाइट मुंबई था. इस फिल्म में उन्होंने राहुल की भूमिका निभाई थी और सारा खान उनके अपोजिट नजर आई थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई और बुरी तरह से पिट गई. जब फिल्मों में पारस छाबड़ा का सिक्का नहीं जम पाया तो वो टीवी की ओर वापस आ गए. पारस जब तीन साल के थे तब उनके पापा का निधन हो गया था, ऐसे में मां ने ही सारी जिम्मेदारीयां उठाई थी. ऐसे में जब वो बड़े हुए तो कवर फैक्ट्री, कॉल सेंटर्स, कैब ,सर्विस, जिम, सैलून, कोल्ड स्टोरेज समेत कई जगह काम करके पेट पाला. पारस को पहला मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट फेसबुक के जरिए मिला था.