Home BHOJPURI पवन सिंह और पूजा चौरसिया का रोमांटिक सांग ‘बेताब भईल’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज

पवन सिंह और पूजा चौरसिया का रोमांटिक सांग ‘बेताब भईल’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज

by team metro

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस पूजा चौरसिया रोमांटिक मूड में लंदन के गलियों में प्यार भरे गाने गाते नजर आ रहे हैं। वे प्यार भरा गाना ‘बेताब भईल’ गाते एक दूसरे पर मोहब्बत बरसा रहे हैं। यह सांग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह रोमांटिक गाना भोजपुरी फिल्म ‘बेवफा सनम’ का है। इसमें पवन सिंह और पूजा चौरसिया की केमेस्ट्री बहुत ही लाजवाब दिख रही है, जोकि आडियंस को बहुत पसंद आ रही है। यह वीडियो सांग बिग लेबल पर लंदन की खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है। यह सांग हर किसी का मिजाज मस्त कर रहा है। इस रोमांटिक सांग को पवन सिंह और स्निग्धा सरकार ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इसके गीतकार छोटू यादव हैं। संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि पवन सिंह के पास ब्लैक वेस्टर्न ड्रेस पहने मोहब्बत भरी नजरों से निहारते हुए एक्ट्रेस पूजा चौरसिया आती हैं। इस गाने में पवन सिंह क्रीम कलर का स्वेटर पहने हैंडसम लुक में दिख रहे हैं। उनकी रोमांटिक जोड़ी खूब भा रही है। इस गाने में पवन सिंह से प्यार भरे लहजे में पूजा चौरसिया कहती हैं कि…
‘बेताब भईल हर ख्वाब सजन इश्क के चिंगारी से, बेताब भईल हर ख्वाब सजन इश्क के चिंगारी से…’
तब पवन सिंह प्यार का इजहार करते हुए कहते हैं कि…
सास बनके जिया में समईलू सनम, जाम अंखियन के अइसन, मन मदहोश बा बेकरारी से…’

जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत एवं यशी फिल्म्स कृत फिल्म बेवफा सनम के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा हैं। यह फ़िल्म जियो स्टूडियो पर एकदम फ्री में देखी जा सकती है।
बता दें कि इस फ़िल्म का ऑफिसियल ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी पर बहुत पहले ही रिलीज किया गया है, जोकि यूट्यूब पर छा गया है। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में पवन सिंह, स्मृति सिन्हा और पूजा चौरसिया हैं। अगर ट्रेलर की बात करें तो इसमें रोमांस और इमोशन ड्रामा से भरपूर है। ट्रेलर में लंदन की खूबसूरती के साथ भारतीय परंपरा को भी बखूबी दिखाया है। इसमें दर्शकों को पवन सिंह का रोमांटिक और सॉफ्ट कॉनर देखने को मिल रहा है।

Related Videos

Leave a Comment