Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से आया फ़िल्म ‘दत्तक पुत्र’ का ‘फिर से आओ राम’, भजन ने बनाया भक्तों का दिन

AddThis Website Tools

‘राम सियाराम सियाराम सियाराम, राम सियाराम सियाराम जय जय राम… बहुत दिनों से तरसी हैं अँखिया, हो… बहुत दिनों से तरसी हैं अँखिया, राह निहारत बरसी हैं अँखिया, दरश दिखाओ राम, सिया संग फिर से आओ राम… राम सियाराम सियाराम सियाराम, राम सियाराम सियाराम जय जय राम…’ यह ‘फिर से आओ राम’ राम भजन प्रभु श्री राम जी की स्तुति में बनाया गया है। जोकि सुबह सुबह सुनते ही पूरा दिन शुभ मंगल हो जाता है। यह प्यारा भजन श्रवण मात्र से ही कानों में मिसिरी सी घुल जाने का आभास होता है। यह प्यारा भजन भोजपुरी सुपरस्टार यश कुमार और शुभी शर्मा के शानदार अभिनय सजी भोजपुरी फ़िल्म ‘दत्तक पुत्र’ के मनमोहक दृश्य से जुड़ा हुआ है। यह राम भजन फिल्म दत्तक पुत्र के एक सीन से दूसरे सीन को जोड़ने तथा कथानक को आगे बढ़ाने का काम करता है। इस गाने में प्रभु श्री राम जी के प्रति श्रद्धा और भक्ति दिखाई गई है जोकि करोड़ो श्रद्धालुओं की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। यह ‘फिर से आओ राम’ राम भजन वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने को बॉलीवुड सिंगर पामेला जैन ने बहुत ही मधुर आवाज में गया है। इस भजन को लिखा है गीतकार यश के चौहान ने और इसे मधुर संगीत से संगीतकार राम प्रवेश ठाकुर ने सजाया है। यह राम भजन बार-बार सुनने को जी चाहता है।

PHIR SE AAO RAM - Ram Bhajan #Yash Kumar Mishra #Shubhi Sharma |DATTAK PUTRA Bhojpuri New Movie Song

प्रमोद शास्त्री निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘दत्तक पुत्र’ प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या की पृष्ठभूमि पर बनाई गई है। यूनिक स्टार यश कुमार, शुभी शर्मा व विनोद मिश्रा स्टारर इस फ़िल्म का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। इसकी कहानी एक ऐसे पिता पुत्र की भावनात्मक रिश्ते पर आधारित है, जो अपने दत्तक पुत्र को बहुत प्यार करता है और उस पर अटूट विश्वास करता है। इसमें दत्तक पुत्र की भूमिका में यश कुमार और पिता के किरदार में विनोद मिश्रा ने कमाल का अभिनय किया है। स्टार एक्ट्रेस शुभी शर्मा ने लाजवाब अदायगी किया है।

एबी5 मल्टीमीडिया बैनर के तले बनी सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘दत्तक पुत्र’ के निर्माता विनोद कुमार गुप्ता हैं। निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं। पटकथा व संवाद एस.के. चौहान ने लिखा है। डीओपी जगमिंदर सिंह हुंदल (जग्गी), संगीतकार आज़ाद सिंह, राम प्रवेश ठाकुर, कोरियोग्राफर संजय कोर्वे,
एक्शन मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर प्रमोद गुडयानी, एडीटर प्रकाश झा हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक मनोज सिंह ने दिया है। साउंड डिज़ाइनर संजय आर दास, एचओपी अरशद खान, लाइन प्रोड्यूसर आनंद आर श्रीवास्तव, कार्यकारी निर्माता अरशद खान, पब्लिसिटी डिजाइनर शक्ति आर्ट नरसू हैं। म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार यश कुमार मिश्रा, शुभी शर्मा विनोद मिश्रा, देव सिंह, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, समर्थ चतुर्वेदी, मनीष चतुर्वेदी, राधे खान, ग्लोरी मोहन्ता, बबलू खान, शिवेश तिवारी, रुबेश यादव हैं। इस फ़िल्म का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version