Home Entertainment पॉकेट सिनेमा गेमिंग और मनोरंजन का एक अनोखा प्लेटफार्म है – अंशुमन सिंह

पॉकेट सिनेमा गेमिंग और मनोरंजन का एक अनोखा प्लेटफार्म है – अंशुमन सिंह

by team metro

Zapped टेक्नोलॉजी प्रस्तुत करते हैं पॉकेट सिनेमा एक मजेदार ऐप है जिसमें मनोरंजन के साथ-साथ दर्शकों को एक आसान सा गेम खेलने को मिलता है। इस गेम के विजेता पाते हैं इनाम। छोटे शहरों को ध्यान में रखते हुए इस गेम को इस तरह से बनाया गया है कि सबके लिए आसान हो और सबका मनोरंजन करे। हर वो व्यक्ति जिसके पास स्मार्टफोन हो और इंटरनेट कनेक्शन हो वह आसानी से इस गेम को खेल सकता है। पॉकेट सिनेमा गेमिंग और मनोरंजन का एक अनोखा प्लेटफार्म। कैटेगरी को नाम दिया है #जी ओ टी टी जो बना है गेमिंग और ओटीपी मिलाकर।

कोविड के इस दौर ने हमारे काम करने के तरीके बदल दिए। घर बैठे काम, घर से ही स्कूल। हम लोग इस दौर में टीवी और फोन पर बहुत कुछ देखते आए हैं। अब अगर यही हमारे पैसे कमाने का साधन बन जाए तो कैसा रहे? इसमें करना यह है कि सिनेमा की तरह अपने पसंद का एक शो चुनें, उसकी एक छोटी सी कीमत पर टिकट खरीदें, टाइम होने पर शो देखें। शो के बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे, यदि आप उन सवालों का जवाब सही देते हैं तो आप विजेता लिस्ट में शामिल होंगे और कुछ पैसे जीतेंगे। इनमें जिन ने सबसे कम समय में जवाब सही जवाब दिए हैं उन्हें ज्यादा रकम मिलेगी और देर से सही जवाब देने वालों को थोड़ी कम, पर जीतेंगे सभी। जीती हुई रकम अपने बैंक अकाउंट में तुरंत डाली जा सकती है।

पॉकेट सिनेमा के फाउंडर और सीईओ, अंशुमन सिंह और अनिल वर्मा का विचार है कि गेमिंग को बहुत मुश्किल कर देने से आम जनता उस का मजा नहीं ले पाती। पॉकेट सिनेमा के लॉन्च से सभी छोटे शहरों के लोगों को पैसे कमाने का एक नया साधन मिल जाएगा। अभी पॉकेट सिनेमा भोजपुरी और हिंदी में उपलब्ध हैं और जल्दी ही पंजाबी, मराठी, तमिल, तेलुगू ,कन्नड़ और मलयालम में भी लांच किए जाएगा। यह ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है।

Related Videos

Leave a Comment