Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

पूनम दुबे और गोलू राज मिलकर जल्द ही करेंगे एक और धमाका, जिसकी तस्वीरें हुई वायरल

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा की स्टनिंग अदाकारा पूनम दुबे और गोलू राज गाना ‘लईकी के देखनी ह रील प’ के सक्सेस के बाद अब एक और धमाका करने वाले हैं। इसी के लिए इन दिनों अपने नए गाने की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल होने लगी है। कहा जा रहा है कि इस गाने का स्वैग पिछले गाने से भी ज्यादा होने वाला है। इस बार पूनम और गोलू को मशहूर निर्देशक रवि पंडित डायरेक्ट कर रहे हैं।

इस गाने की तस्वीरों के वायरल होने के बाद पूनम दुबे ने बताया कि आज से हमारे नए गाने की शूटिंग शुरू हुई है। यह गाना भी बेहद खास होने वाला है। हालांकि हम अभी अपने गाने का टाइटल रिवील नहीं कर रहे हैं। गाने की शूटिंग के बाद इसकी घोषणा होगी। तब तक हम ये बताना चाहते हैं कि यह गाना बेहद मजेदार है और आपके दिलों को छू लेगा। आपने हमारी और गोलू की केमेस्ट्री पसंद की, इसलिए हम आपके प्यार और आशीर्वाद के प्रति आभारी हैं।

इससे पहले रवि पंडित ने कहा कि गोलू बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं। पूनम दुबे इंडस्ट्री की प्रभावशाली अदाकारा हैं। दोनों की केमेस्ट्री हमने पिछले गाने में देखी थी। अब उनको निर्देशित करना बेहद अच्छा लग रहा है। हम एक बेहतरीन गाने पर काम कर रहे हैं। उम्मीद है आपको जरूर पसंद आएगी। हम आप सबों से अपील भी करेंगे कि आप हमारे गाने को सुने और प्यार दें।

AddThis Website Tools
Exit mobile version