Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

पावर स्टार पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘अंगुरी से बंगुरी’ जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी से हुआ रिलीज

AddThis Website Tools

पवन सिंह और जेपी स्टार् पिक्चर्स की हिट जोड़ी का नया गाना ‘अंगुरी से बंगुरी’ हुआ रिलीज, नैना गुप्ता ने गिराई बिजली

पवन सिंह का ब्लास्ट सांग ‘अंगुरी से बंगुरी’ जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी से रिलीज होते ही हुआ वायरल

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के साथ ही साथ बहुत सारे हिट गाने अपने फैंस व ऑडियंस के बीच लगातार लेकर आ रहे हैं और सभी गाने खूब वायरल भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में फिल्म प्रोडक्शन हाउस जेपी स्टार पिक्चर्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल ‘जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी’ पर पवन सिंह का धमाकेदार नया भोजपुरी गाना ‘अंगुरी से बंगुरी’ रिलीज किया गया है। यह वीडियो सॉन्ग रिलीज होते ही वायरल हो गया है। यह वीडियो सांग बहुत ही महंगे बजट में बनाया गया है, जोकि देखने से ही पता चल रहा है। गाने के वीडियो में काफी तादाद में बैकग्राउंड मेल-फीमेल डांसर को भी रखा गया है, जिससे गाने की भव्यता और भी ज्यादा बढ़ गई है। इस गाने के वीडियो में पवन सिंह अपने डेशिंग लुक में नजर आ रहे हैं, जो उनके फैंस व चाहने वालों को दीवाना बना रहा है। वहीं एक्ट्रेस व मॉडल नैना गुप्ता लाल कलर के लहँगा में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। पवन सिंह और नैना गुप्ता की कमेंट्री और उनका मजेदार ठुमका दर्शकों को खूब भा रहा है। इस गानों को लाखों की तादात में व्यूज मिल चुके हैं। खूब लाइक भी मिल रहा है।

#Video | #Pawan Singh | अंगूरी से बंगुरी | #Shivani Singh | Anguri Se Banguri | Bhojpuri Song 2023

जेपी स्टार पिक्चर्स प्रस्तुत ‘अंगुरी से बंगुरी’ गाने को लाखों की तादाद में प्यार आशीर्वाद देने के लिए पवन सिंह ने अपने सभी फैंस व ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद दिया है। इस गाने को पवन सिंह ने अपने खास अंदाज में गाकर सबका दिल जीत लिया है। उनके स्वर में स्वर  मिलाया है फीमेल सिंगर शिवानी सिंह ने। इसके गीतकार आशुतोष तिवारी हैं। संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं। प्रोड्यूसर उमा शंकर प्रसाद हैं। असोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज हैं। डायरेक्टर मनोज नारायण, कोरियोग्राफर कवि राज, डीओपी रामशरण उप्रति, एडिटर लकी हैं।

बात करें जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर की तो इस बैनर तले एक से बढ़कर एक बेहतरीन और बड़ी बजट की फिल्मों के निर्माण के साथ ही साथ बिग बजट के गानों की भी मेकिंग किया जाता है। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर के तले पहली बार पवन सिंह का बहुत बड़ा हिट गाना ‘आ जईहे पाँच के’ रिलीज किया गया था, जो काफी वायरल हुआ था। उसके बाद एक से बढ़कर एक गाने आते रहे हैं और इसी क्रम में पवन सिंह का एक और नया गाना रिलीज किया गया है।
जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले पवन सिंह की मेगा बजट की भोजपुरी फिल्में ‘सिंह इज फायर’ व ‘जियो मेरी जान’ आने वाली है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version