Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

लाखों व्यूज के साथ पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ का गाना “दाँते से ओढ़नी दबा के” ने मचाया धमाल

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और अभिनेत्री आस्था सिंह स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशम’ का गाना “दाँते से ओढ़नी दबा के” ने धमाल मचा दिया. इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही हिट हो चुका है और अब इस फिल्म का गाना भी आज रिलीज होते ही वायरल होने लगा है. गाने के अब तक 5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है, जबकि गाने को रिलीज हुए महज कुछ ही घंटे हुए है. इस गाने में पवन सिंह का पावर खूब देखने को मिल रहा है. पवन सिंह के फैंस और भोजपुरी संगीत प्रेमियों ने इस गाने को बेहद पसंद किया है. गाने में पवन सिंह और अनुपमा यादव की दमदार आवाज और आस्था सिंह की दिलकश अदाएं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं.

#Video | दाँते से ओढ़नी दबा के | #Pawan Singh, #Anupma Yadav | Ft. #Astha Singh | Bhojpuri New Song

यशी फिल्म्स (अभय सिन्हा) और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत निर्माता निशांत उज्जवल और निर्देशक रजनीश मिश्रा की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ का यह बेहद खूबसूरत गाना है. “दाँते से ओढ़नी दबा के” गाने की धुन और बोल ऐसे हैं कि हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. गाने का वीडियो भी बेहद आकर्षक और मनोरंजक है. भोजपुरी संगीतप्रेमियों के बीच इस गाने की खूब चर्चा हो रही है. गाने को मिल रहे प्यार से यह स्पष्ट हो गया है कि पवन सिंह की फैन फॉलोइंग कितनी जबरदस्त है और उनकी हर नई पेशकश का बेसब्री से इंतजार किया जाता है. गाने को लेकर पवन सिंह ने कहा कि दर्शकों से मिल रहे आशीर्वाद के प्रति आभारी हूँ. बस यही आग्रह है कि आप सभी इस गाने को खूब प्यार दें और साल का सबसे बड़ा हिट बनायें. हाँ, फिल्म भी जरुर अपने परिवार के साथ देखने जाएँ.

‘सूर्यवंशम’ फिल्म भी रिलीज के लिए तैयार है और इस गाने की सफलता ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. इस गाने का लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास हैं और म्यूजिक डायरेक्टर शुभम एसबीआर हैं. फिल्म में पावर स्टार पवन सिंह और आस्था सिंह के साथ शालू सिंह, चांदनी सिंह, गोपाल जी, माया यादव, अनूप अरोरा, राम सुजान सिंह, जोया खान, धामा वर्मा मुख्य भूमिका में हैं. सह निर्माता डॉ. संदीप उज्जवल, और सुशांत उज्जवल है. डीओपी देवेन्द्र तिवारी और एडिटर कोमल वर्मा हैं. संगीत रजनीश मिश्रा, एसबीआर और गीत प्यारेलाल यादव, रजनीश मिश्रा, विजय चौहान, रौशन सिंह विश्वास, प्रफुल्ल तिवारी हैं. फाइट दिलीप यादव और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, रिकी गुप्ता और रवि पंडित हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. कला नजीर शेख है. कार्यकारी निर्माता हसन शेख, रमेश चौरसिया हैं. मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं.

AddThis Website Tools
Exit mobile version