टीवी इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने के बाद बॉलीवुड की तरफ रुख करने वाली प्राची देसाई (Prachi Desai) का जन्म गुजरात के सूरत में 12 सितंबर 1988 को हुआ था. इस साल 12 सितंबर को प्राची ने अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. बेशक प्राची का जन्म सूरत में हुआ हो, लेकिन उनका होमटाउन महाराष्ट्र के पंचगनी में है. प्राची के पिता का नाम निरंजन देसाई है, जो प्रोफेसर हैं और उनकी मां अमिता देसाई होममेकर हैं. प्राची की एक बहन भी है जिसका नाम ईशा है. बता दें महाराष्ट्र के पंचगनी में स्थित सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से प्राची देसाई ने अपनी पढ़ाई की है.
प्राची (Prachi Desai) ने उसके बाद पुणे के सिंहगढ़ कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. इस कॉलेज से प्राची बीए इन साइकॉलजी की पढ़ाई कर रही थीं, इसी दौरान उनका इंट्रेस्ट एक्टिंग में बढ़ने लगा और उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी. महज 17 साल की उम्र में प्राची देसाई ने छोटे पर्दे पर डेब्यू कर लिया था. प्राची ने एक्टिंग और डांस में स्कूल और कॉलेज के दिनों में कई प्राइज जीते हैं. ग्रेजुएशन के दौरान ही प्राची देसाई ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी, उसी दौरान उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरों को बालाजी प्रोडक्शंस में भेजी थीं. प्राची की किस्मत इतनी तेज निकली की उन्हें ऑडिशन के लिए भी बुला लिया गया.
प्राची देसाई ने रॉक अन से किया था बॉलीवुड डेब्यू
इस दौरान उन्हें कसम से में लीड रोल निभाने के लिए सेलेक्ट कर लिया गया जिसकी वजह से एक्ट्रेस ने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. प्राची (Prachi Desai) ने छोटे पर्दे पर अपना हुनर दिखाने के बाद बॉलीवुड में रॉक अन फिल्म से डेब्यू किया. उसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आईं. एक इंटरव्यू के दौरान प्राची देसाई ने कास्टिंग काउच की तरफ भी बातों ही बातों में इशारा किया था. दरअसल एक्ट्रेस को एक बड़ी फिल्म में काम करने के बदले कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था जिसे करने से प्राची ने इंकार कर दिया था.