मुंबई। विजयादशमी के पावन अवसर पर स्टार वर्ल्ड बैनर तले बन कर रिलीज़ को तैयार प्रमोद शास्त्री की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘छलिया’ का प्रीमियर मुंबई में सम्पन्न हुआ। इस दौरान फ़िल्म की पूरी कास्ट के साथ सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू औऱ फ़िल्मकार राजकुमार आर पांडे मुख्य आकर्षण रहे, उन्होंने फिल्म देखने के बाद कहा कि प्रमोद शास्त्री ने एक बार फिर से कमाल के कॉन्सेप्ट वाली फिल्म बनाई है, उम्मीद है दर्शकों को खूब पसंद आयेगी।
फ़िल्म के प्रीमियर के दौरान इंडस्ट्री दो सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू और अरविंद अकेला कल्लू का आमना सामना हुआ। कल्लू ने पूरी गरम जोशी के साथ चिंटू का स्वागत किया और फ़िल्म देखी। बाद में चिंटू ने कल्लू की जमकर तारीफ की साथ ही इस बात की ओर भी इशारा किया कि वे दोनों जल्द ही साथ भी नज़र आने वाले हैं।
चिंटू ने बताया कि कल्लू की फ़िल्म ‘छलिया’ उन्हें बेहद पसंद आई। इसलिए दर्शको को यह फ़िल्म जरूर देखनी चाहिए। फ़िल्म मनोरंजन के हर पहलू में फिट है और मुझे लगता है कि फ़िल्म हिट है अब दर्शकों की बारी है। इसलिए वे 18 अक्टूबर को फ़िल्म जरूर सिनेमाघरों में जाकर देखें।
वहीं, कल्लू ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निर्माता गौतम सिंह और निर्देशक प्रमोद शास्त्री मेरे गार्जियन जैसे हैं और स्टार वर्ल्ड मुझे होम प्रोडक्शन जैसा लगता है। हमने पिछली फिल्म भी इस टीम के साथ करी थी, जो बड़ी हिट रही। एक बार फिर हम साथ आये हैं एक अच्छी मनोरंजक फ़िल्म लेकर। इसमें फुल एक्शन, इमोशन, म्युजिक, रोमांस ही साथ ही यह फ़िल्म भी अंत में संदेश देकर जाने वाली है। फ़िल्म दिवाली से पहले 18 अक्टूबर बिहार, झारखंड, गुजरात और मुंबई में एक साथ रिलीज होगी। आप जरूर जाएं।
आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा में ऐसे कम ही मौके आते हैं, जब किसी फिल्म का व्यापाक तौर पर प्रीमियर होता है। लेकिन सिनेमा में सार्थक बदलाव के साथ अब भोजपुरी इंडस्ट्री का कल्चर भी ग्रो कर रहा है। तभी तो फिल्मकार अब अपनी फिल्मों का प्रीमियर भी रखने की सोच रहे हैं।
मालूम हो कि फिल्म ‘छलिया’ में सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू, यामिनी सिंह, ऋतु सिंह, कनक यादव, निशा झा, हर्ष ठाकुर, मनोज टाइगर,अनिल यादव, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, गौरी शंकर, कमलकांत मिश्रा, निरंजन चौबे, मुन्ना सिंह, सीमा यादव, अर्जुन यादव, राजकुमार सिंह, आर के गोस्वामी, बिट्टू बरनवाल जैसे कलाकार लीड रोल में हैं।
फिल्म के सह निर्माता आनंद श्रीवास्तव, लेखक एस के चौहान,म्यूजिक डायरेक्टर अविनाश झा घुंघरू और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी नीतू इकबाल सिंह का है। फिल्म के लिरिक्स मनोज मतलबी और सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं।
कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता और दिलीप मिस्त्री हैं। कल्लू की भोजपुरी फिल्म ‘छलिया’ के प्रीमियर शो में प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’, राजकुमार आर पांडेय, माया यादव, विनोद गुप्ता, अवधेश मिश्रा, राज प्रेमी, अमित सिंह, देव सिंह, करण पांडेय, सुबोध सेठ, अरुण काका, बालेश्वर सिंह, सोनू पांडेय, लाल जी यादव, संजय श्रीवास्तव, मनोज सिंह, विकास वासिस्ट, राज यादव, चंदन उपाध्याय, अशोक त्रिपाठी अत्रि, राज यादव, मनोज ओझा, मुन्ना सिंह, मिठाई लला यादव आदि लोग उपस्थित थे।