Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

Pradeep Pandey Chintu, Neha Shree और Kajal Raghwani की ‘पड़ोसन’ के ट्रेलर ने मचाया धमाल, फॅमिली ड्रामा फिल्म देखने के लिए हो जाइये तैयार

AddThis Website Tools

नेहाश्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले और अश्विनी शर्मा द्वारा प्रेजेंट की गई फिल्म ‘पड़ोसन’ का ट्रेलर एंटरटेनमेंट रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज़ हो चूका है . फिल्म के ट्रेलर की शुरुवात से लेकर आखिर तक आप एक भी सेकंड तक अपनी निगाहे हटा नहीं पाएंगे क्योंकि ट्रेलर बेहद ही दमदार और खूबसूरत नजर आ रहा है. 5 मिनट 33 सेकंड के इस ट्रेलर ने दर्शको का इतना ज्यादा मनोरंजन किया है की अब दर्शक फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है .

भोजपुरी इंडस्ट्री के युवा दिलो की धड़कन प्रदीप पांडेय चिंटू, खूबसूरत अदाकारा नेहा श्री और काजल राघवानी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएँगे . फिल्म में इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार भी ट्रेलर में धमाल करते दिख रहे है . जिनमे संजय पांडेय, प्रकाश जैस, सी पी भट्ट, अनूप लोटा तिवारी, ऋतू पांडेय शामिल है. फिल्म में इन सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से फिल्म को चार चाँद लगा दिया है.

बात करे फिल्म के डायरेक्टर की तो फिल्म इंडस्ट्री में स्टार मेकर के नाम से मशहूर रितेश ठाकुर ने फिल्म का निर्देशन किया है वही फिल्म की निर्मात्री नेहा श्री है . फिल्म का लेखन सभा वर्मा ने किया है . फिल्म के ट्रेलर में गाने बेहद ही मधुर लग रहे है जिसमे संगीत छोटे बाबा और रितेश ठाकुर का दिया गया है वही गीत रितेश प्रेमी, सोनू श्रीवास्तव और सभा वर्मा का दिया गया है . फिल्म के सिनेमाटोग्राफर कुणाल जीना और एक्शन हीरा यादव का दिया गया है .फिल्म के एडिटर अजय सिन्हा है और डांस आकाश सेठी ने डायरेक्ट किया है .

बात करे फिल्म की कहानी की तो यह एक खूबसूरत लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है जिसमे कॉमेडी,ड्रामा सब मनोरंजन का तड़का देखने मिलेगा. वही फिल्म में गीत- संगीत का भी एक अहम रोल है क्योंकि फिल्म की लव स्टोरी ही गाने की मधुरता से शुरू होती है . फिल्म के ट्रेलर के बाद अब फिल्म का इंतजार दर्शको में बेसब्री से है .

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version