Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

प्रदीप पांडेय चिंटू, प्रियंका सिंह, सहर अफ्शा का की गाना ‘सुहाग वाला दियवा हो’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया

AddThis Website Tools

सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और खूबसूरत एक्ट्रेस सहर अफ्शा की ऑनस्क्रीन जोड़ी बहुत प्यारी लगती है। उन दोनों सितारों के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म खिलाड़ी का जब भी कोई गाना ऑडियंस के बीच आता है तो वह काफी पसंद किया जाता है। इसी कड़ी में इसी फिल्म का एक और बहुत प्यारा गाना ‘सुहाग वाला दियवा हो’ रिलीज किया गया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस गाने को अपनी मधुर आवाज में पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह ने गाया है, जिन्होंने बहुत सारी सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दिया है। प्रियंका सिंह ने एक बार फिर अपनी सुरीली आवाज से यह गाना गा कर सबका मन मोह लिया है।
इस गाने के वीडियो में जहां सहर अफ्शा एकदम देसी लुक में पिंक कलर की साड़ी पहने शादीशुदा महिला के गेटअप में नजर आ रही हैं, वहीं पीला कुर्ता पजामा और कलरफुल जैकेट पहने प्रदीप पांडेय सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। यह गाना करवा चौथ पर आधारित है, जिसके वीडियो में दिखाया गया है कि कई युवतियां व महिलाएं सोलहों सिंगार किये हुए हाथ में पूजा की थाली सजाये हुए हैं और थाली में दीप जल रहा है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि सभी महिलाएं करवा चौथ मना करके अपने सुहाग की लंबी उम्र की और ससुराल में सुख समृद्धि की कामना कर रही हैं। इस गाने के वीडियो में दिख रहा है कि सहर अफ्शा महिलाओं के साथ व्रत करवा चौथ व्रत कर रही हैं और भगवान से अपनी मन्नत मांगते हुए कह रही है कि…
‘सौ बरस ले ये बरत रहे सुहाग वाला दियवा हो, बनल रहे असही शोभा ससुरवा के, दिन बीत हो रंग गाढ़ा रहे सेनुररवा के, सदा शान से जीयत रहे जुग जुग पियवा हो…’

लिंकः https://youtu.be/iOD3hlQdyPw?si=WuZVZAAYQjKlB3Qh

भोजपुरी फिल्म खिलाड़ी का गाना ‘सुहाग वाला दियवा हो’ को जहाँ सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है, वहीं इसके गीतकार प्यारेलाल यादव हैं। इस गीत को संगीतकार ओम झा ने मधुर संगीत से सजाया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने का फिल्मांकन काफी मनमोहक है। इस गाने का बोल इतना सरल है कि हर किसी के जुबान पर बरबस ही चढ़ जा रहा हैं। यह गाना प्रदीप पांडेय चिंटू और सहर अफ्शा के फैंस व भोजपुरिया ऑडियंस का दिल जीत रहा है।
गौरतलब है कि भोजपुरी फ़िल्म ‘खिलाड़ी’ जियो स्टूडियो पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका प्रदीप पांडेय चिंटू और शहर अफ्शा की रोमांटिक जोड़ी खूब जम रही है।
बात करें इस फ़िल्म नायक और नायिका के किरदार की तो इसमें प्रदीप पांडेय चिंटू अपने चिरपरिचित अंदाज में एक्शन करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं शहर अफ्शा अपनी अदा का जलवा बिखेरते हुए दिखाई दे रही हैं। फिल्म में दर्शकों को एक्शन, रोमांस और ड्रामा भर भरकर देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब है। यशी फिल्म्स कृत और जियो स्टूडियो प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म खिलाड़ी के निर्माता ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा हैं। डायरेक्टर अनंजय रघुराज हैं।

AddThis Website Tools
Exit mobile version