Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

प्रमोद प्रेमी यादव की चक्रव्यूह के ट्रायल में पहुंचे सितारे

AddThis Website Tools

मुबंई। भोजपुरी सिनेमा के यूथस्टार गायक व नायक प्रमोद प्रेमी यादव और निर्देशक समीर जोशी की भोजपुरी फिल्म चक्रव्यूह का ट्रायल शो फिल्मी सितारों के बीच मुंबई के स्टार हाउस प्रीव्यू में किया गया।

Pramod Premi Yadav - Chakravyuh - Trail Show

जहां पर फिल्म के हीरो प्रमोद प्रेमी यादव दूसरे हीरो मुकेश राज सहित फिल्म के निर्माता निर्देशक और एक्टर एक्ट्रेस मौजूद रहे। सभी ने पूरी फिल्म देखने के बाद मुक्त कंठ से फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक की तारीफ की और ढेर सारी बधाइयां दी। प्रमोद प्रेमी के स्टारडम में चार चांद लगाने जा रही एक्शन इमोशन और कॉमेडी से भरपूर है यह फिल्म। प्रमोद प्रेमी यादव और मणि भट्टाचार्य के अभिनय की भी काफी सराहना की गई।

Pramod Premi Yadav - Chakravyuh - Trail Show

उनकी जोड़ी काफी खूबसूरत दिखी है। अन्य कलाकारों ने भी अपना अपना काम बखूबी निभाया है। निर्देशक व लेखक समीर कुमार जोशी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की पूरी शूटिंग नेपाल के रमणीय व मनोरम वादियों में की गई है। आयशा फिल्म्स प्रा.लि. एवं एस आर मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित फिल्म चक्रव्यू के निर्माता नुमन गहतराज, महावीर सुनार, अमर कौशल, रामजोधी कुमार शाह हैं। लेखक व निर्देशक समीर कुमार जोशी हैं।

संगीतकार मधुकर आनंद हैं। छायांकन पवन गौतम, नृत्य सुरेश पांडेय, मारधाड़ देव महर्जन का है। सह निर्देशक सुधांशु पांडेय हैं। मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, मणि भट्टाचार्य, दीपक भाटिया, धुर्बा कोइराला, मुकेश राज, आयुष्मा कार्की, रजनीश पाठक, केदार दवादी, शिवा आचार्य, रेशमा सुबेदी, बिजेन्द्र भाटी, सरिता राजोपाध्याय, रचना पौडेल आदि हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version