Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

प्रेम सिंह की पंगेबाज का राईट्स लिया वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने

AddThis Website Tools

मुंबई। राइजिंग स्टार प्रेम सिंह के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म पंगेबाज का आल राईट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी ने लिया है। केंद्रीय भूमिका में राईजिंग स्टार प्रेम सिंह का किरदार इस फ़िल्म में काफी चैलेंजिंग है।

Prem Singh - Pangebaaz

एक्शन अवतार में उनके परफॉर्मेंस को देखते हुए यह का राइट्स कंपनी ने इस फ़िल्म को लिया है। फिल्म की नायिका तनु हैं मुख्य आकर्षण यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे आकर्षक लुक में हैं। फ़िल्म के नायक प्रेम सिंह इस गाने में भी आम्रपाली के साथ ताल में ताल मिलाते हुए नजर आने वाले हैं। साथ ही अदाकारा ग्लोरी मोहंता का भी जलवा देखने को मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि पीएचएस फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म पंगेबाज के निर्माता हिमांशु शेखर चौधरी हैं। फिल्म के निर्देशक राम जे पटेल हैं। फ़िल्म की पूरी शूटिंग गुजरात के राजपिपला के रमणीय स्थलों व ऐतिहासिक स्थानों पर की गई है।

इस फिल्‍म की कहानी इमोशन, एक्‍शन, फिक्‍शन से भरपूर है तथा गीत संगीत भी काफी मधुर व कर्णप्रिय हैं। यानि यह कह सकते हैं कि दर्शकों को इस फिल्म में मनोरंजन का फुल पैकेज देखने को मिलेगा।

बेहद उम्‍दा कथानाक वाली फिल्‍म पंगेबाज़ की मेकिंग भी बेहद खास ढंग से की गई है। फ़िल्म के लेखक नन्हे पांडेय हैं। संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं तथा गीतकार राजेश मिश्रा, शेखर मधुर व यादव राज हैं। नृत्य महेश आचार्य, ज्ञान सिंह, विकास सिंह, मारधाड़ प्रदीप खड़का का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।

फिल्म के मुख्य कलाकार प्रेम सिंह, तनु श्री, उमेश सिंह, आनंद मोहन, धर्मेंद्र सिंह, महेश आचार्य, ग्लोरी मोहंता, उदय श्रीवास्तव, दिव्या द्विवेदी, साहब लालधारी, जेपी सिंह आदि हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version