Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित की फिल्म ‘मैं तेरे इश्क में’ की डबिंग स्टार्ट

AddThis Website Tools

प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित की केमेस्ट्री इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में चर्चा का विषय है। वजह उनकी अपकमिंग फ़िल्म ”मैं तेरे इश्क में’ है, जिसकी पूरी शूटिंग गोरखपुर में की गई है। दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री बेहद लाजवाब है, जिसको लेकर चर्चा भी हो रही है। आज कल इस फिल्म की डबिंग प्रिंस सिंह राजपूत मुंबई में कर रहे है।

ऐसे में प्रिंस सिंह राजपूत ने कहा कि फ़िल्म ‘मैं तेरे इश्क में’ में’ बेहतरीन रोमांटिक ड्रामा है। फ़िल्म की प्लॉटिंग शानदार है। इसमें मेरे अपोजिट शानदार अभिनेत्री पायस पंडित हैं। उनके साथ काम करना बेहद कम्फर्टेबल था , क्योंकि हमारी आपसी समझ अपने काम को लेकर बेहतर बन गयी है। हम दोनों अपना बेस्ट दिए हैं। मैं इस फिल्म को लेकर खूब एक्साइटेड हूं।

आपको बता दें कि मति प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फ़िल्म ‘मैं तेरे इश्क में’ में बाहुबली फेम अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित के साथ अलिसा अवधेश मिश्रा ,राम सुजान सिंह ,संजय सिंह ,तृषा खान ,विनीत विशाल,राहुल श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशक अजय कुमार और निर्माता अवधेश कुमार सिंह हैं। छायांकन रवि चन्दन ,गीतकार संतोष उत्पति अजित मंडल ,संगीतकार सुदीप साजन,लेखक अजय कुमार ,मनोज गुप्ता ,मारधाड़ प्रदीप खड़का ,प्रोडक्शन मनोज गुप्ता और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version