Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

देखें कितना खूबसूरत है प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस का बेडरूम ! एक्ट्रेस ने शेयर की इनसाइड तस्वीर

नई दिल्ली. बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. प्रियंका ने भले ही पिछले काफी सालों से बॉलीवुड से दूरी बना रखी हो, लेकिन एक्ट्रेस के हॉलीवुड में काफी एक्टिव हैं. फैन्स के बीच PeeCee के नाम से मशहूर प्रियंका अब एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. यही वजह है कि प्रियंका चोपड़ा के फैन्स उनकी लाइफस्टाइल के बारे में जानने के लिए हमेशा बेकरार रहते हैं. चलिए आज हम आपको प्रियंका चोपड़ा के लग्जरी वार्डरोब के साथ ही उनके बैडरूम की झलक दिखाने जा रहे हैं.


दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही अपनी एक मिरर सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी में प्रियंका के शानदार वार्डरोब की झलक भी देखने को मिल रही है. प्रियंका ने सोमवार 13 सितंबर इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में प्रियंका चोपड़ा एक मिरर सेल्फी लेती दिख रही हैं. इस सेल्फी फोटो में प्रियंका ब्लैक कलर का जंपसूट पहने नजर आ रही हैं.

मिरर सेल्फी में दिखी वार्डरोब की झलक
इस सेल्फी फोटो में प्रियंका के वार्डरोब की झलक साफ देखने को मिल रही है. इसके साथ ही वार्डरोब में मौजूद ढेर सारे सूटकेश और जूतों , सैंडिलों से भरी अलमारी भी नजर आ रही है. वहीं प्रियंका के ठीक पीछे देखने पर ऐसा लग रहा है मानों उनका बैडरूम हो. इस स्टोरी को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने उस पर कैप्शन भी दिया है. प्रियंका ने इस फोटो पर ‘मंडे वाइब्स’ लिखा है.

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. इसी साल की शुरुआत में प्रियंका के घर सेरेगेसी के जरिए नन्ही परी का स्वागत किया गया. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने अपनी नन्ही परी का नाम मैरी चोपड़ा जोनास रखा है. प्रियंका बेटी के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, हालांकि अभी तक उन्होंने अपनी बेटी के चेहके का दीदार नहीं करवाया है.

Exit mobile version