एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज एक इंटरनेशनल सेलिब्रिटी बन चुकी हैं. प्रियंका ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी खासी चर्चाओं में रह चुकी हैं. प्रियंका का नाम एक समय बॉलीवुड के चार्चित स्टार्स अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) तक से जुड़ चुका है. आज हम आपको प्रियंका और शाहिद कपूर से जुड़ा एक ऐसा ही वाकया बताएंगे जिसने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. असल में शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा साल 2009 में रिलीज हुई चर्चित फिल्म ‘कमीने’ में साथ नज़र आए थे. इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया था.
कहते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गईं थीं और जल्द ही इनके अफेयर के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में आम हो गए थे. बताते हैं कि प्रियंका और शाहिद का घर भी आस-पास ही था. इस बीच एक ऐसी घटना हुई जिसने सबका ध्यान प्रियंका और शाहिद की तरफ खींचा था. असल में एक सुबह साढ़े सात बजे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रियंका चोपड़ा के घर पर रेड मार दी और जब रेड मारने के लिए अफसर प्रियंका के घर पहुंचे थे तो दरवाजा शाहिद कपूर ने खोला था.
इस वजह से ये मामला काफी सुर्ख़ियों में आ गया था कि शाहिद इतनी सुबह प्रियंका के घर में क्या कर रहे थे? फिर प्रियंका ने अपनी सफाई में था कि सुबह-सुबह इनकम टैक्स की टीम को सामने देखकर वो घबरा गईं थीं. ऐसे में उन्होंने फ़ोन करके मदद के लिए शाहिद कपूर को बुला लिया था.
बहरहाल, कुछ समय बाद प्रियंका और शाहिद का ब्रेकअप हो गया था. आपको बता दें कि प्रियंका ने जहां अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी की है वहीं, शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी कर ली थी.