Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई माल्ती की प्यारी झलक, अपनी बेटी के साथ इस अंदाज में खेलती दिखीं

नई दिल्ली. Chopra) किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. खुद से जुड़े हर छोटे बड़े खास पलों को वह फैंस के साथ शेयर करती हैं. इन दिनों अपने मदरहूड फेज को एन्जॉय कर रहीं प्रियंका अक्सर अपने चाहने वालों के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करती हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने एक बार फिर किया है.


दरअसल, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटी माल्ती के साथ फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में वह अपनी नन्ही सी परी को गोद में ऊपर उछालते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीर में खुद प्रियंका काउच पर टेक लगाए अपनी लाडली के साथ खिलखिला कर हंसती-खेलती दिख रही हैं. इसे शेयर करते हुए देसी गर्ल ने लिखा है, ‘मेरा सारा प्यार. इस प्यार को उन्होंने लाल रंग के हार्ट इमोजी से बयां किया है’

मालती की झलक देखने के लिए बेताब हैं फैंस
जैसा कि सभी जानते हैं प्रियंका ने अपनी बेटी का चेहरा अब तक किसी के भी सामने नहीं आने दिया है. हर बार की तरह इस तस्वीर में भी उन्होंने अपनी लाडली के चेहरे को सफेद रंग के दिल से छिपा दिया है. प्रियंका ने इससे पहले भी कई ऐसी झलकें शेयर की हैं. फैंस भी इन झलकियों पर बेशुमार प्यार लुटाते हैं.

इस साल की शुरूआत में मां बनी हैं प्रियंका
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इसी साल के शुरुआत में सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. निक जोनस संग उन्होंने साल 2018 में शादी की थी. शादी के 3 साल बाद दोनों ने माता पिता बनने का फैसला लिया. मालूम हो, इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर करते हुए उन्होंने सभी से उनके प्राइवेसी का ध्यान रखने की भी बातें कही थीं.

प्रियंका चोपड़ा
Exit mobile version