सिंगर प्रियंका सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी काफी सुर्खियों में है। उनकी जोड़ी आया चाहे कोई लोकगीत हो या भक्ति गीत हो, वह सबका मन मोह लेती हैं। जब जब वे साथ आती हैं तो सोने पर सुहागा सा प्रतीत होता है। वहीं म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स की बात करें तो यह म्यूजिक कंपनी देवी माता जी के भक्तों के लिए शारदीय नवरात्रि आरंभ होने से पहले ही एक के बाद एक भक्ति देवीगीत लेकर आ रही है, जिससे संगीतप्रेमियों व माता जी के भक्तों के बीच भक्तिमय वातवरण बना हुआ है। इसी कड़ी में सिंगर प्रियंका सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी में एक और देवीगीत ‘माई लाईलू आसनवा’ ऑडियंस के बीच प्रस्तुत किया गया है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस गाने को प्रियंका सिंह अपने खास शैली में गा कर सबका मन मोह रही है। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव भक्ति भाव में डूबी नजर आ रही हैं। वह डार्क ग्रीन साड़ी पहने आसान लगाकर बैठी हुई हैं और देवी माता कर आने की बाट जोह रही है। माता जी के आगमन पर कैसे विधि विधान से पूजा करेंगी, कैसे स्वागत करेंगी, किस तरह से माँ का आसन लगाएगी, चौका किस प्रकार से सजायेगी। वह सब तैयारी करके माई के इंतजार में पलकें बिछाई माही श्रीवास्तव बहुत व्याकुल दिख रही है। उन्हें बेसब्री से माता जी के आगमन का इंतजार है। वह सोच रही हैं कि माई मेरे आँगन में अभी तक आगमन नहीं किया है। किस वन में आसन लगा दी हैं। माही श्रीवास्तव माता जी का ध्यान लगाकर पूछते हुए कहती हैं कि…
‘रहिया निहारीला ना अइलू मोरी अँगनवा कवना रे बनवा ना, माई मोर लाईलू आसनवा कवना रे बनवा ना..’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस देवी गीत ‘माई लाईलू आसनवा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर प्रियंका सिंह ने भक्ति भाव में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने मनमोहक अदाकारी किया है। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार छोटू रावत ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।