Home BHOJPURI प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का सैड सांग ‘मुझपे हँसने वाले’ हुआ रिलीज वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर

प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का सैड सांग ‘मुझपे हँसने वाले’ हुआ रिलीज वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर

by team metro

भोजपुरी की बहुत सारी सुपरहिट फिल्मों के सुपरहिट गाने गाकर करोड़ो दिलों पर राज कर रही सिंगर प्रियंका सिंह हमेशा कुछ न कुछ नए अंदाज में गाने गाकर ऑडियंस की बीच आती हैं, तो वहीं भोजपुरी फिल्मों और गानों में अपने निराले अंदाज से एक्टिंग और कातिल अदाओं की बदौलत करोड़ों दिलों की धड़कन बनी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव नित नए गानों में अपने परफॉर्मेंस से शमाँ बाँध देती हैं। ऐसे जब सिंगर प्रियंका सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव जब एक साथ कोई म्यूजिक वीडियो सांग लेकर आती हैं तो ऑडियंस में एक अलग ही जोश दिखता है। इसी कड़ी में माही श्रीवास्तव मुजरा वाली के अंदाज में ऑडियंस के बीच रूबरू हुई हैं और उनकी आवाज बनी हैं सिंगर प्रियंका सिंह। मोहब्बत में मिली बेवफाई पर आधारित यह गाना ‘मुझपे हँसने वाले’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसके वीडियो का फिल्मांकन बहुत कमाल का रिच लेबल पर किया गया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव काफी महंगा और भारी भरकम जड़ेदार मुजरा करने वाली तवायफ का परिधान पहने हुए बला की खूबसूरत लग रही हैं और ऊपर से महंगे वजनदार गहने पहने माही  श्रीवास्तव कातिलाना नजरों से सबको घायल कर रही हैं।

लिंकः https://youtu.be/xntxKomRZCw?si=w6VonStBWwVEN5vm

इस वीडियो में दिखाया गया है कि आलीशान कोठे पर सजी धजी माही श्रीवास्तव दोनों हाथों में कई सारे कैंडल लाईट लिये हुए एंट्री कर रही हैं। तो वहीं कहीं दूर दराज जगह पर एक हैंडसम लड़का रौबदार अंदाज में हाथ मे रिवाल्वर लिये हुए और सिगरेट पीते हुए सफेद घोड़ा के पास खड़ा है और किसी लड़की को अपनी सोने की सिकड़ी उतार कर गिफ्ट दे देता है। उसके तुरंत बाद ही फिर माही श्रीवास्तव कोठे पर ठुमका लगाते हुए दिखती हैं और बेवफाई भरे लब्ज बयाँ करते हुए कहती हैं कि…
‘जब मेरी तरह प्यार अपना खोयेगा तू, मुझपे हँसने वाले खुद पे रोयेगा तू, तुझे नींद ना आएगी जब सोयेगा तू, मुझपे हँसने वाले खुद पे रोयेगा तू…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘मुझपे हँसने वाले’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर प्रियंका सिंह और भानु प्रताप सिंह ने गाया है। वहीं इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव मोहक अंदाज में महफ़िल लूट रही हैं और बिजली गिरा रही हैं। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनीत सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, कास्ट्यूम डिजाइनर बादशाह खान हैं। म्यूजिक प्रोडक्शन, डबिंग मिक्सिंग मास्टरिंग फोनिक स्टूडियो में किया गया है। कीबोर्ड एंड मेलोडी संतोष राय का है। आशीर्वाद माता-पिता का है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: