Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ प्रियंका सिंह, माही श्रीवास्तव का छठ गीत ‘पुरइन के पात पर उगेलेन सुरज देव’

AddThis Website Tools

छठ माता की महिमा अपार है। जो भी सच्चे मन से छठ पूजा व्रत करते हैं, उनकी सारी मुराद जरूर पूरी होती है। चार दिन तक मनाया जाने वाला छठ पूजा की तैयारी तन मन से श्रद्धा भक्ति के साथ की जाती है। यह ऐसा महापर्व है, जिसमें उगते और डूबते सूरज की पूजा की जाती है। इस महा पूजा को लेकर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स बहुत ही प्यारा और मधुर छठ गीत ‘पुरइन के पात पर उगेलेन सुरज देव’ लेकर संगीतप्रेमियों और छठ माता के भक्तों के लिए लाई है। एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के शानदार अभिनय से सजा यह छठ गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह पारंपरिक छठ गीत को बहुत मधुर स्वर में पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह ने गाया है और इस गीत को उनकी माँ निर्मला सिंह ने लिखा है। इसके वीडियो में ट्रेडिशनल लुक में पियरी पहिने नाक से लेकर पूरी मांग तक सिंदूर लगाये माही श्रीवास्तव एकदम छठ माता की भक्तिन लग रही हैं। मंद मंद मुस्कान के साथ उगते हुए सूर्य की कल्पना करते हुए माही सभी का मन मोह रही हैं। घर में छठ पूजा सामग्री इकट्ठा करने व पूजा करने से लेकर छठ पूजा घाट तक जाने का बहुत ही बढ़िया फिल्मांकन किया गया है। माही श्रीवास्तव ने इस गाने में दिल खुश कर देने वाला अभिनय किया है। गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव सूरज की तरफ ताकते हुए अपनी सहेलियों व छठ बरतियों से कह रही हैं कि ‘पुरइन के पात पर उगेलेन सुरज देव झाँके झूमके, ए करेलु छठ बरतिया से झाँके झूमके…’

Purayin Ke Paat Par Ugele Suraj Dev #Priyanka Singh #Mahi Shrivastava | Bhojpuri Chhath Song 2023

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत छठ गीत ‘पुरइन के पात पर उगेलेन सुरज देव’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने की सिंगर प्रियंका सिंह हैं, जिन्होंने बहुत ही सुरीली आवाज में गाया है। वीडियो सांग में एक्ट्रेस ने माही श्रीवास्तव ने गजब का परफॉर्मेंस किया है। गीतकार निर्मला सिंह के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार विनीत शाह ने। वीडियो डायरेक्टर दिनेश जी, डीओपी सानू हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version