Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

प्रियंका सिंह, माही श्रीवास्तव का देशभक्ति छठ गीत ‘पियवा के सिमवा पर’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज

AddThis Website Tools

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा करीब आ चुका है और पूजा की विधि में लगने वाली सामाग्री की व्यवस्था जोरों में लोग कर रहे हैं। जगह जगह से सारी चीजें इकठ्ठा की जा रही है। इसी दौरान एक से बढ़कर एक छठ गीत भी ऑडियंस के बीच वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लेकर आ रही है। इसी कड़ी में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर एक और छठ गीत रिलीज किया गया है। जोकि देशभक्ति से ओतप्रोत है। इस गाने को अपनी मधुर आवाज में प्रियंका सिंह ने गाया है। जिसके वीडियो में माही श्रीवास्तव ने बेहद शानदार अदाकारी किया है। वह ट्रेडिशनल लुक में सबका मन मोह रही हैं। वहीं फौजी पति के किरदार फ़िल्म अभिनेता आकाश यादव ने अभिनय किया है, जोकि एकदम फौजी लग रहे हैं। गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि बड़ी श्रद्धा भक्ति से छठ माता की पूजा की तैयारी माही श्रीवास्तव अपने पति आकाश यादव के साथ कर रही हैं। तभी माही के पति को सीमा पर वापस ड्यूटी ज्वॉइन करने कॉल आता है और बॉर्डर पर देश की रक्षा हेतु तैनात हो जाता है। तब माही श्रीवास्तव अकेले ही छठ पूजा करती है और छठ माता से निहोरा करते हुए कहती हैं कि ‘भाखत तानी भरs सइयां घरे जहिया आईब, आँगना में अपना तs कोसिया भराईब, कि कतही झुकस न सूरज माई देदेब अपना तेजि, हमरा पियवा के सिमवा पे राखब सहेजि… हमरा पियवा के सिमवा पे राखब सहेजि, हमरा पियवा के सिमवा पs…’

Piyawa Ke Simwa Par #Priyanka Singh #Mahi Shrivastava पियवा के सिमवा पर  |Bhojpuri Chhath Song 2023

यह छठ पूजा का देशभक्ति से भरपूर गीत मन को भाव विभोर कर रहा है। इसका फिल्मांकन दिल छू लेने वाला है। गाने का सिचुएशन बहुत ही मार्मिक बनाया गया है। जब एक उसकी पत्नी को उसके पति के साथ होना बहुत जरूरी है और ऐसे में पति देश की रक्षा के बॉर्डर पर तैनात होने के लिए चला जाय तो यह दृश्य भावुक कर देता है। यह मर्मस्पर्शी छठ गीत बहुत प्यारा बनाया गया है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत छठ सांग ‘पियवा के सिमवा पर’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को सिंगर प्रियंका सिंह ने अपनी सुरीली आवाज में गाया हैं। वीडियो में माही श्रीवास्तव ने गजब का परफॉर्मेंस किया है। फौजी पति के किरदार में एक्टर आकाश यादव ने बेहतरीन अभिनय किया है। गीतकार मुकेश मिश्रा के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार विनीत शाह ने। वीडियो डायरेक्टर विज़ेल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर दीपक कुमार हैं। आशीर्वाद माता-पिता का है। कीबोर्ड रवींद्र चौहान का है। म्यूजिक प्रोडक्शन और मिक्सिंग मास्टरिंग फोनिक स्टूडियो में किया गया है। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version