Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

निर्माता रत्नाकर कुमार ने की बहू का मायका की घोषणा, शुरू की शूटिंग

AddThis Website Tools


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी और दिग्गज फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार एक के बाद एक फिल्मों की घोषणा के साथ इनकी शूटिंग भी खत्म करते चले आ रहे हैं। हाल ही में निर्माता ने अपनी दो फ़िल्में कन्यादान और पैसे वाली बहू की शूटिंग के खत्म करने के बारे जानकारी साँझा की थी। अब निर्माता रत्नाकर कुमार ने अपनी नई फिल्म की घोषणा भी कर दी है। इस फिल्म का नाम है ‘बहू का मायका। जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के कई रमणीय लोकेशन पर शुरू भी कर डी गई है।


फिल्म का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लिमिटेड के बैनर तले किया जायेगा। वही इस फिल्म को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लिमिटेड और जितेंद्र गुलाटी द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। फिल्म की कहानी पारिवारिक होने वाली है। ये फ़िल्म दर्शकों को एक अलग ही तरह का अनुभव करने वाली है। जो दर्शकों के मन में घर कर जाएगी। फिल्म में दर्शकों जय यादव के साथ माही श्रीवास्तव की जोड़ी कमाल धमाल करती नजर आएगी।
फिल्म को लेकर निर्माता ने कहा कि अभी हम अपनी फिल्मों को कम्प्लीट करने में लगे हुए है। साल खत्म होने कि कगार पर है इसलिए हम सभी प्रोजेक्ट को पूरा कर रहे हैं और नये साल में हम आपको कई नये धमाके लेकर आने वाले है। फिलहाल मैं आपको ज्यादा कुछ तो नहीं बता सकता हूं लेकिन ये फिल्म आपको बहुत कुछ सोचने पाए मजबूर कर देगी.
फिल्म में जय यादव, माही श्रीवास्तव, श्रुति राव, माया यादव, विनोद मिश्रा, परी सिंघानिया, मटरू, नीलम पांडे, अनूप अरोरा, रोहित सिंह, डॉ. ब्रिजेश कुमार यदुवंशी, नीटू सिंह सहित कई कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार, सह निर्माता निवेदिता कुमार, निर्देशक सचिन यादव, पीआरओ ब्रजेश मेहर, डीओपी सावन कुमार प्रजापति, राइटर शशि कुमार पांडे, म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version