Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

निर्माता रत्नाकर कुमार की फिल्म ‘बाबुल’ का हुआ वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर दर्शकों का मिला रिस्पॉन्स

म्यूजिक कंपनी व फ़िल्म प्रोडक्शन हॉउस वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स हमेशा उन विषयों पर फ़िल्म बनाती है, जो समाज और घर घर की कहानी से जुड़ी हुए होते हैं। ऐसे में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी व फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने लाचार, बेबस और गरीब पिता की इमोशनल कर देने वाली कथावस्तु पर भोजपुरी फिल्म ‘बाबुल’ का निर्माण किया। जिसमें केंद्रीय भूमिका में दिग्गज अभिनेता अवधेश मिश्रा ने अपने सशक्त अभिनय से सबका दिल जीत लिया है। इस फ़िल्म को सिनेमाहॉल व मल्टीप्लेक्स में काफी तादाद में देखा व सराहा गया और अब इस फ़िल्म को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर किया गया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

इस फ़िल्म में एक मजदूर पिता की गरीबी और लाचारी को दिखाया गया है, जोकि हर किसी को इमोशनल कर रहा है। इस फ़िल्म में अवधेश मिश्रा ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर के रोल में हैं, जिसकी दो बेटियां नीलम गिरी और अम्बिका वाणी हैं। उन्हें पालने पोसने और उनकी फ्यूचर बनाने के लिए वह बड़े-बड़े सपने संजोते हैं। मगर सामाजिक उलझनों और जमींदारी की बर्बरता उनके सपनों को चकनाचूर कर देता है। यह फ़िल्म दिल को झकझोर देने वाली बहुत ही मार्मिक व हृदयस्पर्शी है।

फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि आज बाबुल का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर हमारे चैनल पर किया गया है जिससे में बेहद खुश हूं। सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा था। वहीं अब इस फ़िल्म को घर घर तक पहुंचने के लिए हमने इसे यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है। जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की कहानी बड़ी ही यूनिक है जो दर्शकों के दिलों में घर कर जाएगी। इसे हमारे चैनल वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी पर जरूर देखें।
गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले बनाई गई वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म ‘बाबुल’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सह-निर्माता निवेदिता कुमार हैं। कहानी, पटकथा और निर्देशन अवधेश मिश्रा का है। मुख्य कलाकार अवधेश मिश्रा, नीलम गिरी, शशि रंजन, अनीता रावत, देव सिंह, संतोष पहलवान, रोहित सिंह ‘मटरू’, हीरा यादव, अंबिका वाणी, बब्लू खान, कमलाकांत सिंह, कमलेश सिंह, प्रीति सिंह हैं। संगीतकार साबिर सुल्तान खान, हितेश सोनिक, साजन मिश्रा, गीतकार आशुतोष तिवारी, बोधव्य, ए.एम. तुराज़, सिंगर आमिर खान, शवाब साबरी, नाजिम अली सिद्धिकी, रेखा भारद्वाज, स्निग्धा सरकार, ऐश्वर्या मजूमदार हैं। छायाकार जग्गी पाजी, कार्यकारी निर्माता इमरोज़ अख्तर (मुन्ना), प्रोडक्शन मैनेजर उपेन्द्र शिरसाट, प्रीति सिंह, पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो (महेश वेंकटेश), बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सुरुति, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, सहायक निर्देशक बब्लू खान, धीरज सिंह, विशेष सिंह, कला निर्देशन सिकंदर, स्थानीय प्रोडक्शन कमलेश सिंह, कॉस्ट्यूम विद्या मोर्या, संपादक संतोष हरावड़े, प्रचार डिजाइन सूरज गिरी, मार्केटिंग और प्रचार डिजाइन प्रमुख स्नेहल महाजन, पीआरओ ब्रजेश मेहर, रामचन्द्र यादव हैं। इस फ़िल्म का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Exit mobile version