Home BOLLYWOOD निर्माता रत्नाकर कुमार की जद्दोजहद काम आई, सेंसर बोर्ड में पास हुए फिल्म जया

निर्माता रत्नाकर कुमार की जद्दोजहद काम आई, सेंसर बोर्ड में पास हुए फिल्म जया

by team metro

वो कहते हैं न कि लहरों से डर कर नौका कभी पार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। इस कहावत को भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म मेकर और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने सही साबित कर दिया है। निर्माता रत्नाकर कुमार की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म जया पिछले 5 महीनों से सेंसर बोर्ड में अटकी हुई थी। जिसे आखिरकार सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से यू/ए सर्टिफिकेट जारी किया हैं। निर्माता रत्नाकर कुमार की पिछले पांच महीनों की जद्दोजहद काम आई और फिल्म की रिलीजिंग का रास्ता साफ हो गया है। जी हां जया में भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और हिंदी फिल्म एक्टर दया शंकर पांडे पिता और पुत्री की भूमिका निभा रहे हैं। जब से फिल्म का ट्रेलर आया था तभी से भोजपुरिया दर्शक फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए निर्माता जल्द से जल्द इस फिल्म को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। जिसकी जानकारी जल्द ही दर्शकों के बीच सांझा की जाएगी।

वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं वही इसके निर्देशन की भागदौड़ धीरू यादव ने संभाल रखी हैं। वही फिल्म के डीओपी समीर सय्यद और फिल्म का लेखन की जिम्मेदारी एक्टर और राइटर धर्मेंद्र सिंह ने ले रखी है। फिल्म के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। वही फिल्म का म्यूजिक साहिल खान एंड धीरू यादव, लिरिक्स शकील आज़मी, एग्जेक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश सिरसट, बिज़नेस हेड इमरोज़ अख्तर(मुन्ना), कोरियोग्राफर महेश आचार्य, एडिटर सनी सिंह, डीआई निमेष चौधरी, बैकग्राउंड म्यूजिक एसएस ब्रदर, मिक्सिंग इंजीनियर सरोज शर्मा, वीएफएक्स सोनू मधेसिया,सिंक साउंड शत्रुघ्न सिंह,एसोसिएट डिरेक्टर सतीश दुबे, आर्ट सिकंदर विश्कर्मा एंड चंदन आर्ट, प्रोडक्शन जुबेर शाह, स्टिल फोटोग्राफर पंकज सक्सेना,पब्लिसिटी डिजाइन सागर सिन्हा हैं।
फिल्म में माही श्रीवास्तव, दया शंकर पांडे, सुकेश आनंद, मनु कृष्णा, महेश आचार्य, धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, ओमी कश्यप, रंभा साहनी, सोनाली मिश्रा, जुबेर शाह, योगेश पांडे, सोनू कुमार, निरंजन चौबे, अनामिका राय, नीरज कुमार सिंह, अनिता तिवारी, राम बिलास सिंह, सरिता सिंह, उत्पल सिंह, अभिषेक सिंह हैं।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: