Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

रवि किसन एवं सुमित सिंह चन्द्रवंशी के साथ करने जा रहे है फिल्म ”इंसाफ” निर्माता आशुतोष खरे एवं प्रियदर्शी कुमार

फिल्म ”इंसाफ” में एक साथ नज़र आएंगे रवि किशन के साथ सुमित सिंह चन्द्रवंशी
गोवा 16 अगस्त – गोवा के एक रिसोर्ट में निर्माता आशुतोष खरे एवं प्रियदर्शी कुमार की भोजपुरी फिल्म ”इंसाफ़” का मुहूर्त किया गया इस मौके पर फिल्म के कलाकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी ,प्रीती मौर्या ,ख़ुशी यादव और निर्माता आशुतोष खरे एवं प्रियदर्शी कुमार उपस्थित थे ,फिल्म का क्लैप दिखाकर कर गोवा के बीच पर फिल्म का मुहूर्त किया गया।

निर्देशक रुस्तम अली चुस्ती ने बताया की इंसाफ़ शब्द सुनकर हर कोई इस शब्द के इर्दगिर्द ही अपनी दुनिया चलाना चाहता है, लेकिन इस भागम-भाग भरी ज़िन्दगी में इंसाफ सबके नसीब में मिल नहीं पाता । लेकिन फिर भी इंसान इसी इंसाफ़ को पाने के लिए दुनियाभर की तमाम कठिनाइयों को झेल लेता है । कुछ इसी प्रकार की कठिनाइयों और चुनौतियों से भरी पटकथा को लेकर भोजपुरी में एक फ़िल्म बनाने का ऐलान निर्माता आशुतोष खरे व प्रियदर्शी कुमार ने किया है। इस फ़िल्म का टाइटल है ”इंसाफ़” , वैसे तो इंसाफ इसके पहले भी मनोज तिवारी को लेकर आज से 15 साल पहले बन चुकी है लेकिन उसके बाद अब रवि किशन और अंजना सिंह और सुमित सिंह चंद्रवंशी को लेकर फिल्म ”इंसाफ” की नई पटकथा लिखी गई है । इस बार इन कलाकारों से सजी इस इंसाफ़ की कहानी में रहस्य, रोमांच और इमोशन के सँग मनोरंजन का भरपूर तड़का भी आप सभी को मिलने की पूरी – पूरी संभावना है । फ़िल्म इंसाफ का मुहूर्त गोवा में किया गया जिसमें फ़िल्म निर्माताओं के साथ कलाकारों ने भी मुहूर्त में अपनी सहभागिता से लोगों के मन मे फ़िल्म के प्रति कौतूहल पैदा कर दिया । इस शानदार मुहूर्त के बाद निर्माता आशुतोष खरे ने बताया कि जितना भव्य मुहूर्त हुआ है उतनी जबरदस्त यह फ़िल्म भी बनेगी । इसके बावत पूरी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं ।
गोवा में ही फ़िल्म के मुहूर्त पर बोलते हुए सुमित सिंह चंद्रवंशी ने बताया कि फ़िल्म ”इंसाफ” की शूटिंग आगामी सितंबर महीने में शुरू होगी जिसको की उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और भारतीय मसालों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध राज्य केरल में शूट किया जाएगा । पीके प्रोडक्शन और आशुतोष खरे प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फ़िल्म ”इंसाफ” के निर्माता हैं, आशुतोष खरे और प्रियदर्शी कुमार। फ़िल्म के कलाकार हैं – रवि किशन, अंजना सिंह, सुमित सिंह चंद्रवंशी, प्रीति मौर्य, आशुतोष खरे, संजय पाण्डेय, कुणाल सिंह, खुशबू यादव, और माया यादव और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।