Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

Qaseem Haider Qaseem को मिला दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस 2021

AddThis Website Tools

कसीम हैदर कसीम को मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु “दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस” से नवाजा गया है। मुम्बई के आर्किड होटल में आयोजित “दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस (DPIAF) 2021” से कसीम हैदर कसीम को सम्मानित किया गया। जहां काफी फ़िल्म और टीवी पर्सनालिटी मौजूद रहीं। इस मौके पर बॉलीवुड के मशहूर निर्माता मुकेश भट्ट, सुनील पाल मौजूद थे। सुनील पाल के हाथों कसीम हैदर कसीम को यह अवार्ड दिया गया। इस अवार्ड के ऑर्गनाइजर कल्याण जी जाना है जो एक्टर हैं, और एनजीओ चलाते हैं। उन्होंने मुम्बई में काफी स्ट्रगल करके एक मुकाम हासिल किया है।

इस प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाजे जाने पर उन को बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि दादा साहेब फाल्के के नाम का अवार्ड हासिल करना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है, यह पल मेरे लिए यादगार रहा। बता दें कि नजीबाबाद के जोगीपुरा के रहने वाले कसीम हैदर कसीम ने एक फ़िल्म और कुछ म्यूज़िक वीडियो में अभिनय किया है इस वजह से उन्हें सम्मानित किया गया है। वह अपना नेक्स्ट सांग श्रेया कुलकर्णी के साथ कर रहे हैं जिसका नाम है “मेरे साथ चलो।” उसके पोस्टर की शूटिंग हो चुकी है।

Qaseem Haider Qaseem को मिला दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस 2021
Qaseem Haider Qaseem को मिला दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस 2021
AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version