‘एडीएम पावर’ आनन्द देव मिश्रा, प्रीति अरोड़ा का हिंदी सांग ‘तेरे बिना’ का टीजर आउट, फुल सांग वैलेंटाइन डे पर होगा रिलीज
‘एडीएम पावर’ आनन्द देव मिश्रा और एक्ट्रेस प्रीति अरोड़ा का रोमांटिक हिंदी सांग ‘तेरे बिना’ का टीजर रबजी म्यूजिक ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाना के टीजर में एडीएम पावर रोमांटिक मिजाज में खूबसूरत अदाकारा प्रीति अरोड़ा के साथ नजर आ रहे हैं। उनके शानदार अभिनय से सजा यह फुल सांग ‘तेरे बिना’ 14 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। वीडियो में एडीएम पावर आनन्द देव मिश्रा और एक्ट्रेस प्रीति अरोड़ा की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने को लेकर एडीएम पावर बहुत उत्साहित हैं।
उल्लेखनीय है कि एडीएम पावर व एआर सिनेमा प्रस्तुत मोस्ट अवेटेड हिंदी सांग ‘तेरे बिना’ के सिंगर सत्या पांडे हैं। संगीतकार दीपक मंडल, गीतकार साक्षी शर्मा हैं। स्टार कास्ट एडीएम पावर और प्रीति अरोड़ा हैं। इस सांग के निर्माता व निर्देशक अमरेंद्र कुमार मिश्रा हैं। प्रोड्यूसर राजकुमार, बिरजू पाल हैं। डीओपी व एडिटर सरवन, कार्यकारी निर्माता आदित्य श्रीवास्तव और अर्जुन पंडित, सह निर्माता सीताराम चौरसिया हैं। प्रोडक्शन कंट्रोलर बुधन हैं। स्पॉन्सर परम, पीकैप, सीता इंटरप्राइजेज हैं। मिश्रा परिवार, चौधरी परिवार, जैन परिवार, झा परिवार, श्रीवास्तव परिवार को विशेष धन्यवाद दिया गया है।