Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

‘एडीएम पावर’ आनन्द देव मिश्रा का राधा शाक्य संग हिंदी सांग ‘तेरी नजर’ 3 फरवरी को रबजी म्यूजिक करेगी रिलीज

अपने अभिनय प्रतिभा और मोटिवेशनल स्पीच से एक्टर आनन्द देव मिश्रा ‘एडीएम पावर’ हमेशा सबका दिल जीत लेते हैं। हमेशा नया करने के लिए तैयार रहने वाले एक्टर ‘एडीएम पावर’ इस महीने 5 हिंदी गाने अपने फैंस व ऑडियंस के लिए लेकर आने वाले हैं। इस कड़ी में आगामी 3 फरवरी को ‘एडीएम पावर’ आनन्द देव मिश्रा एक्ट्रेस राधा शाक्य के साथ हिंदी संग ‘तेरी नजर’ लेकर आ रहे हैं, जिसे रबजी म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। इस गाने का वीडियो काफी शानदार बनाया गया है। इसके वीडियो में एडीएम पावर आनन्द देव मिश्रा और एक्ट्रेस राधा शाक्य की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिलेगी। इस गाने को लेकर एडीएम पावर बहुत उत्साहित हैं।
उल्लेखनीय है कि एआर की सिनेमा प्रस्तुत मोस्ट अवेटेड हिंदी सांग ‘तेरी नजर’ की सिंगर सत्या पांडे हैं। संगीतकार दीपक मंडल, गीतकार साक्षी शर्मा हैं। स्टार कास्ट एडीएम पावर और राधा शाक्य हैं। इस सांग के निर्माता अमरेंद्र कुमार मिश्रा हैं। संगीत वीडियो निर्देशक भी अमरेंद्र कुमार मिश्रा हैं। डीओपी व एडिटर सरवन, कार्यकारी निर्माता आदित्य श्रीवास्तव और अर्जुन पंडित, सह निर्माता सीताराम चौरसिया हैं। स्पॉन्सर परम, पीकैप, सीता इंटरप्राइजेज हैं। मिश्रा परिवार, चौधरी परिवार, जैन परिवार, झा परिवार, श्रीवास्तव परिवार को विशेष धन्यवाद!

Exit mobile version