Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

अभी भी वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रीवास्तव, हेल्थ को लेकर आया ये अपडेट

नई दिल्ली. 58 साल के कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाज़ुक बनी हुई है. कल यानी 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान कॉमेडियन को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हुई है. राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि जब से कॉमेडियन को अस्पताल में भर्ती किया गया है, तब से उन्हें होश नहीं आया है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक राजू श्रीवास्त कॉमेडियन वेंटीलेटर पर हैं. राहत की बात ये है कि वो क्लीनिकल मेडिकेशन को रेस्पॉन्ड कर रहे हैं.
दीपू श्रीवास्तव ने डॉक्टरों के हवाले से एबीपी न्यूज़ से कहा कि राजू श्रीवास्तव की हालत चिंताजनक है और फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है. दीपू ने बताया कि एम्स के डॉक्टर्स राजू श्रीवास्तव को होश में लाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं, मगर अब तक उन्हें होश नहीं आया है और उनके शरीर में अब तक किसी तरह की कोई हलचल नहीं देखी गयी है, जो डॉक्टर्स और उनके करीबियों की चिंता को और बढ़ा रहा है.
उल्लेखनीय है कि राजू श्रीवास्तव की इससे पहले दो बार एंजिओप्लास्टी हो चुकी है. पहली बार 10 साल पहले मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूबेन अंबानी अस्पताल में और 7 साल पहले मुम्बई के लीलावती अस्पताल में. दीपू श्रीवास्तव ने बताया कि बड़े भाई राजू श्रीवास्तव की नाजुक हालत को देखते हुए परिवार के तमाम लोग काफी चिंतित हैं और इस वक्त एम्स में उनके ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं. राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा भी इस वक्त दिल्ली में एम्स में मौजूद हैं.
गौरतलब है कि बुधवार को तकरीबन 11.00 बजे दक्षिण मुम्बई के एक जिम में ट्रेड मिल पर वॉक करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था और वो बेहोश होकर वहीं गिर पड़े थे और फिर फौरन उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में दाखिल कराया गया था.

राजू श्रीवास्तव एम्स में भर्ती
राजू श्रीवास्तव एम्स में भर्ती
Exit mobile version