मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. सभी को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं है इस बात का अभी भी उनके फैंस विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. राजू श्रीवास्तव ने कई दिनों तक मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ी. उनके निधन पर कई सेलेब्स और पीएम मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दुख जाहिर किया था. इस मुश्किल समय में राजू के परिवार का कई लोग सहारा बनकर रहे. राजू श्रीवास्तव के बच्चों ने पीएम मोदी को सहारे के लिए शुक्रिया कहा है. राजू के बच्चों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.
राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को आखिरी सांस ली थी. 10 अगस्त को वर्कआउट करते दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आ गया था. उसके बाद से वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थी. राजू ने 41 दिनों तक ये जंग लड़ी. इस मुश्किल समय में उनके परिवार का साथ देने के लिए राजू के बच्चों ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है.
राजू के बच्चों ने शेयर किया है
उन्होंने पीएम मोदी के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा- माननीय प्रधानमंत्री जी, जिस समय मेरे पापा जीवन-मृत्यु से जूझ रहे थे, उस समय भी उनके प्रति आपकी चिंता बराबर बनी हुई थी. आपका यह संवेदना संदेश भी इस दुख में हमें, हमारे साथ खड़े परिवार के किसी बड़ सदस्य-सा साहस दे रहा है. आपके इस बड़प्पन के लिए ह्वदय से धन्यवाद. अंतरा और आयुष्मान.
पीएम मोदी ने किया था ये पोस्ट
पीएम मोदी ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर सोशल मीडिया पर शोक जाहिर किया था. उन्होंने लिखा था- राजू श्रीवास्तव ने हमारे जीवन को हंसी, ह्ययूमर और पॉजिटिविटी से भरा. वह हमे बहुत जल्दी छोड़कर चले गए लेकिन वह हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. अनगिनत लोग उन्हें उनके द्वारा किए काम को लेकर शुक्रिया कहते हैं. नके जाने से हम सभी शॉक्ड हैं. परिवार और चाहने वालों को भगवान शांति दें. ओम् शांति.