Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

वर्ल्‍ड वाइड टॉप ट्रेंड में राकेश मिश्रा का गाना ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’

वर्ल्‍ड वाइड टॉप ट्रेंड में राकेश मिश्रा का गाना ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’
AddThis Website Tools

भोजपुरी सुपर स्‍टार राकेश मिश्रा के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं, तभी उनका जो भी गाना रिलीज हो रहा है, वो वायरल हो रहा है। इसी क्रम में राकेश मिश्रा के लिए खुशखबरी है कि उनका एक गाना ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’ इन दिनों यूट्यूब पर वर्ल्‍ड टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया। यह गाना कई दिनों से इंडिया ट्रेंड में नंबर 5 पर रहा है और वर्ल्‍ड ट्रेंड में 26 नंबर पर, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि राकेश मिश्रा की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है।

इसको लेकर राकेश मिश्रा ने खुशी जा‍हिर की है और कहा कि ये दर्शकों के प्‍यार और मां सरस्‍वती की कृपा है कि लोग मेरे गाने को इस कदर पसंद कर रहे हैं। टॉप ट्रेंड में आने से हम उत्‍साहित भी हैं और भरोसा दिलाते हैं कि आगे भी हम इसी तरह से अच्‍छे और कर्णप्रिय संगीत को लेकर आते रहेंगे। आपको बता दें कि अभी हाल ही में उनका रिलीज गाना ‘हमार नया – नया गवना’ को 24 घंटे में 5 लाख व्‍यूज मिल चुके हैं।

इससे पहले लॉक डाउन के बाद इस गाने से पहले राकेश मिश्रा के दो और गाने क्रमश: ‘माजा मारता सबुनिया’ और ‘राजा जवान हम लइका’ रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया। ‘माजा मारता सबुनिया’ को एक दिन में 10 लाख और ‘राजा जवान हम लइका’ को दो दिन में 2 मिलियन व्‍यूज मिले थे। इसके बाद अब उनका तीसरा गाना ‘हमार नया – नया गवना’ भी वायरल हो रहा है।

वर्ल्‍ड वाइड टॉप ट्रेंड में राकेश मिश्रा का गाना ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’
AddThis Website Tools
Exit mobile version