Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

राकेश मिश्रा का होली स्पेशल गाना “होली खेले राम लला” रिलीज, दर्शकों को आया बेहद पसंद

AddThis Website Tools

भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के दिलों में बसने वाले सुपर स्टार एक्टर सिंगर राकेश मिश्रा का होली स्पेशल एक और गाना रिलीज हो गया है, जो बेहद खूबसूरत है. इस गाने में उन्होंने राम लला का जिक्र किया है और उनकी क़दमों में इस गाने को समर्पित भी किया है. गाना है “होली खेले राम लला”, जिसे राकेश मिश्रा ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है और इसे गिरिराज म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है. यह गाना अब वायरल हो रही है. गाने में राकेश मिश्रा का जलवा खूब देखने को मिल रहा है. गाने के शानदार म्यूजिक वीडियो में तोशी द्विदेदी भी नज़र आयीं हैं. दोनों की केमेस्ट्री गाने में खूब जम रही है. उम्मीद है लोगों को भी यह गाना खूब पसंद आये.

#Video #Holi Khele Ram Lala #Rakesh Mishra #Toshi Dwivedi | #bhojpuri #Holi #song  #2024 #shreeram

राकेश मिश्रा ने गाना “होली खेले राम लला” को होली का अब तक का सबसे कमाल का गाना बताया. उन्होंने कहा कि होली सबों के घरों में खुशियों का रंग लेकर आये और इससे पहले होलिका दहन में अपनी बुराइयों को दहन कर देना चाहिए. मैं आग्रह करूंगा कि आप सब भी खुशियों भरी होली के साथ संगीत का आनंद लें और हमारे गाने को खूब एन्जॉय करें. इसे हमने आपके लिए बेहद मेहनत से बनाया है और इस लिए भी उम्मीद है कि आप हमारे गाने को पसंद करेंगे और अपने आशीवाद और प्यार से इसे बड़ा बना दें.

आपको बता दें कि गाना “होली खेले राम लला” के गायक राकेश मिश्रा हैं. निर्माता मुकेश गिरी (रंकु) हैं. संगीत छोटू रावत का है और गीतकार रजनीश चौबे हैं. वीडियो डायरेक्टर अलोक सिंह हैं. डी ओ पी नवीन वर्मा, पी आर ओ रंजन सिन्हा और कोरियोग्राफर उब स्टाइल में हैं.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version