नई दिल्ली. एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. राकेश रोशन उन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं जिनका एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. राकेश रोशन एक्टिंग करियर ना चलने से परेशान नहीं हुए बल्कि उन्होंने अपने आपको डायरेक्शन की ओर मोड़ लिया. बतौर डायरेक्टर उनका फिल्मी करियर बेहतरीन रहा और उन्होंने करण-अर्जुन (Karan-Arjun), खून भरी मांग (Khoon Bhari Maang), किशन कन्हैया (Kishan Kanhaiyya), कहो ना प्यार है (Kaho Na Pyaar Hai), कोई मिल गया (Koi Mil Gaya), कृष सीरिज जैसी सुपरहिट फिल्में बनाईं.
फिल्म कहो ना प्यार है (Kaho Na Pyaar Hai) के लिए राकेश रोशन को बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी फिल्म की सफलता की वजह से राकेश रोशन मौत के मुंह में भी पहुँच गए थे. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2000 में जब ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई तो राकेश रोशन अंडरवर्ल्ड की नज़रों में चढ़ गए थे. उन्हें अंडरवर्ल्ड की ओर से ये धमकी मिली कि वो फिल्म के प्रॉफिट का हिस्सा शेयर करें.
राकेश रोशन ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उनके ऑफिस के बाहर दो शूटरों ने उन्हें धमकाने के लिए गोली मार दी थी जिससे उनकी जान जाते-जाते बची थी. गोली लगने से राकेश रोशन बुरी तरह घायल हो गए थे और उन्हें एक गोली कंधे तो दूसरी गोली छाती पर लगी थी. तुरंत अस्पताल ले जाने से राकेश रोशन की जान बच गई थी और वह ठीक होकर घर वापस आ गए थे.
राकेश रोशन ने 2019 में एक और उतार-चढ़ाव भरा दौर तब भी देखा था जब उन्हें गले में कैंसर डिटेक्ट हुआ था हालांकि तब भी उन्होंने हार नहीं मानी थी और इससे लड़कर ठीक होकर वापस आ गए थे. मौजूदा समय की बात करें तो राकेश रोशन कृष सीरिज की अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं और वो जल्द इसका निर्देशन शुरू भी कर सकते हैं.