Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

छठी मैया की भक्ति में लीन नज़र आईं Rani Chatterjee, फैंस के लिए शेयर किया नया गीत

देशभर में इन दिनों छठ पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम जनता के साथ-साथ भोजपुरी सितारे भी छठ पर्व के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. हर साल भोजपुरी सिनेमा के अधिकतर एक्टर्स और सिंगर्स अपने दर्शकों के लिए स्पेशल छठ गीत की सौगात लेकर सामने हाजिर होते हैं.

इस साल भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. हर दूसरा सितारा छठी मैया को खुश करने में लगा हुआ है. जी हां हाल ही में कई भोजपुरी सितारों ने छठी मैया की पूजा करते हुए दर्शकों के साथ वीडियो शेयर की है. और अब इस कड़ी में रानी चटर्जी का नाम भी जुड़ गया है. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इंस्टा पर वीडियो शेयर करते हुए दर्शकों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही अपने नए गाने को लेकर एक्साइटमेंट भी दिखाई.

वायरल हो रही वीडियो में रानी चटर्जी सुहागन की तरह सजी-धजी, मांग से नाक तक लंबा सिंदूर लगाए, पीली साड़ी पहने, हाथ में पूजा की सामग्री लिए छठ गीत गाती नजर आ रही हैं. छठ गीत की इस वीडियो को शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने कैप्शन में लिखा- छठ पूजा, इस छठ गीत पर रील बनाए और मुझे टैग करें…

रानी चटर्जी की स्लीपर 2000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए इसे वायरल कर दिया है. रानी चटर्जी के छठ गीत का टाइटल भेल अरघिया के बेर रखा गया है. रानी चटर्जी का ये छठ गीत अनुराधा पौडवाल ने गाया है. यह गाना 15 अक्टूबर को जेम ट्यून्स भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने के लिरिक्स डीएस धीरज ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. यह गाना आप विंक, जिओ, सावन, स्पॉटिफाई और हंगामा जैसे तमाम म्यूजिक एप पर सुन सकते हैं.

Exit mobile version