Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

‘रतिया कहाँ बितवला ना’ फेम दीपक दिलदार बने ‘ड्रामेबाज दामाद’, देखिए ट्रेलर 30 जुलाई को एंटर10 रंगीला पर

ब्लॉकबस्टर हिट सांग ‘रतिया कहाँ बितवला ना’ से रातोंरात स्टार बने सिंगर एक्टर दीपक दिलदार अब ‘ड्रामेबाज दामाद’ बन गये हैं। जी हाँ! गायक से नायक बनने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दीपक दिलदार ने सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग में भी कामयाबी का परचम लहरा रहे हैं। इसी कड़ी में दीपक एक और बेहतरीन फिल्म ‘ड्रामेबाज दामाद’ अपने फैंस व ऑडियंस के मनोरंजन हेतु लेकर आ रहे हैं। जिसका ट्रेलर 30 जुलाई, सुबह 6 बजे भोजपुरी के नं.वन चैनल एंटर10रंगीला चैनल पर रिलीज़ होने जा रहा है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट बिना कट के मिला है।

बता दें कि दीपक दिलदार, निधि झा, शाइना सिंह स्टारर बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘ड्रामेबाज़ दामाद’ का फर्स्ट लुक एंटर10 रंगीला के सोशल मीडिया पेज पर जारी किया गया है। जिसके पोस्टर में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन दिग्गज कलाकार अट्रैक्टिव लुक में नजर आ रहे हैं।
अमित मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत इन असोसिएशन विद प्रेमी पिक्चर्स फिल्म ‘ड्रामेबाज दामाद’ के निर्माता डॉ. आर.पी. यादव हैं। निर्देशक एम.आई. राज हैं। सह निर्माता व लेखक एस.के.चौहान हैं। संगीतकार मुन्ना दूबे व गीतकार मुन्ना दूबे व कुमकुम आर्या हैं। छायांकन प्रदीप शर्मा, संकलन गुड्डू जाफरी, मारधाड़ दिनेश यादव, नृत्य प्रदीप कालेकर, कला डब्लू बिहारी व सौरभ का है। निर्माण नियंत्रक शेखर यादव हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार दीपक दिलदार, निधि झा, शाइना सिंह, विनोद मिश्रा, अनूप अरोरा, जे नीलम आदि हैं।
गौरतलब है कि दीपक दिलदार के लाजवाब अभिनय से आने वाली फिल्में दिलदार की दुल्हनियाँ, नाच ना आवे आँगन टेड़ा, लभ के चक्कर में, लहू के दुश्मन आदि हैं।

Exit mobile version