मुंबई। वीर चंद पटेल मार्ग स्थित न्यू पटना क्लब में भोजपुरी सिनेमा चैनल और यशी फिल्म्स के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को महापर्व छठ को लेकर एक विशेष कार्यक्रम जय छठी मईया का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन, भोजपुरी स्टार पवन सिंह, रितेश पांडे, गुंजन सिंह, अंजना सिंह, ऋतु सिंह, निधि झा समेत दर्जनों कलाकार ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इन कलाकारों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से जल प्रलय से तबाह पटनावासियों के प्रति अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए निस्वार्थ भावना से सभी कलाकार एक मंच पर एकत्रित हुए।
इसके पश्चात कलाकारों ने छठी मैया को नमन करते हुए एक से बढ़कर एक गानों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में यशी फिल्म्स, भोजपुरी सिनेमा व भोजपुरी के कलाकारों द्वारा पटना बाढ़ राहत कोष में 11 लाख का चेक उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को घर जाकर दिया गया। इस दौरान यशी फिल्म्स के निदेशक अभय सिन्हा ने कहा कि पहली बार सभी कलाकार सेवा भावना के लिए एक मंच पर एकत्रित होकर छठी मैया के भजन संध्या के बहाने पटना वासियों के सहायतार्थ फंड एकत्रित कर रहे हैं जो कि काबिले तारीफ है।
उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक विपदा की घड़ी में जिस तरह पटनावासियों ने अपने साहस का परिचय दिया है वह काबिले तारीफ है और उनके इस साहस को यशी फिल्म्स और भोजपुरी सिनेमा सलाम करता है।
कार्यक्रम का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक कुमार देव सिंह ने किया जो लगातार कई वर्षों से पटना में छठ और अन्य कार्यक्रमों का निर्देशन करते आ रहे हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन यशी फिल्म्स प्रा लि के द्वारा किया गया जबकि इसका प्रसारण भोजपुरी के नंबर वन चैनल भोजपुरी सिनेमा पर किया जाएगा। इस अवसर पर बिट्टू सिंह, रंजन सिन्हा यशी फिल्मस के पंकज तिवारी, अनिल पाल अन्नू, सुरेन्द्र कुमार समेत और भी कई लोगों की उपास्थिति रहे।