Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

दिग्गज अभिनेता #RishiKapoor को सुपरस्टार #Ravikishan ने दी श्रद्धांजलि, कहा – अंतिम दर्शन नहीं कर पाना दुखद

ravi kishan

ravi kishan

AddThis Website Tools

बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर आज भाजपा सांसद सह फिल्‍म अभिनेता रवि किशन गहरी शोक संवेदना व्‍यक्‍त की। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि हमने अपने दो पसंदीदा कलाकारों ऋषि कपूर और इरफान खान को दो दिन में खो दिया। ये मेरे लिए शॉकिंग है, मगर कोरोना संकट के बीच दोनों के पार्थिक शरीर का दर्शन न कर पाना भी बेहद दुखदायी है।

उन्‍होंने कहा कि आज सुबह जब मुझे पता चला कि हमारी इंडस्‍ट्री के लीजेंड्री एक्‍टर नहीं रहे तो मैं अवाक रह गया। 90 के दशक में हम उनकी फिल्‍मों के दीवाने थे। जब हमारे पास एक्टिंग सीखने को पैसे नहीं होते थे, तब भी हम ऋषि कपूर और अमित जी की फिल्‍में बड़े चाव से देखा करते थे। तब मुझे लगता था कि वे इतना नेचुरल एक्टिंग कर कैसे लेते हैं। मैंने यह सवाल उनसे मुलाकात में भी पूछा था। तब उन्‍होंने बता था कि वे किरदार को जीते हैं। वे डफली भी अच्‍छा बजाते हैं। कपूर खानदार की परंपरा को उन्‍होंने आगे बढ़ाने का काम किया। वे पृथ्‍वीराज कपूर के थर्ड जेनरेशन से आते हैं। उनके परिवार ने भारतीय सिनेमा के लिए बहुत कुछ दिया है।

रवि किशन ने कहा कि मैंने ‘मेरा नाम जोकर’ और ’बॉबी’ देखा, फिर प्रेम रोग के साथ कई अद्भुत फिल्‍में भी देखी। वे काफी जिंदादिल इंसान थे ।जब प्रधानमंत्री जी ने कोरोना वॅरियर्स को सम्मान देने के लिए ताली बजाने की बात करी थी, तब उन्होंने उन्हें बधाई दी थी। वे कैंसर के मरीज थे और न्यूयॉर्क से इलाज करवाकर लौटे थे। उन्होंने कहा था कि वे अच्छी फिल्में करेंगे, उनके पास कई स्क्रिप्ट आ रही हैं। भारतीय सिनेमा के लिए ये 2 काला दिन रहा। अब इरफान और ऋषि कपूर जैसे कलाकार दोबारा नहीं आएंगे। मैं अभी इस पीड़ा से गुजर रहा हूं कि अपने फेवरेट कलाकार अपने दोस्त के अंतिम अंत्येष्टि में शामिल नहीं हो सका। मैं जिंदगी में कभी अपने दोनों चहेते कलाकारों को नहीं भूल पाऊंगा।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version