Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

दबदबा बना रहे रवि यादव का, हीरो का टीजर हुआ रिलीज .!

AddThis Website Tools

पूरा गाना आगामी 18 सितम्बर को

भोजपुरी फिल्मों के दबंग स्टार उर्फ चम्बल बॉय रवि यादव अभिनीत वीडियो सॉन्ग हीरो का टीजर आज सुबह में रिलीज कर दिया गया है । इस वीडियो सॉन्ग में रवि यादव के साथ कल्याणी सिंह नज़र आ रही हैं। इस वीडियो सॉन्ग में रवि यादव एक बेहद ही दबंग स्टाइल में एंट्री लेते हुए नज़र आ रहे हैं जिनके साथ एक बड़ा काफ़िला है जिसका नेतृत्व ये घुड़सवार बनकर करते हैं । काफी लाव लश्कर युक्त होकर रवि यादव एक बेहद ही शानदार अंदाज में इस टीजर में नजर आते हैं जिनके हाथ मे अत्याधुनिक रिवाल्वर भी लहरा रहा है और अगले ही शॉट में वे सिगार फूंकते हुए भी नजर आते हैं । नाइट में शूट हुए इस गाने ने अपनी भव्यता और भी बढ़ा दिया है जिससे इस गाने का प्रभाव दर्शकों पर निश्चित रूप से पड़ने की सम्भावना दिखाई पड़ता है । TMG फिल्म्स ऑफिशियल के बैनर तले बने इस गाने के निर्माता हैं आज़म खान। इस वीडियो सांग के बोल लिखे हैं एल सी प्रवीण ने जिन्हें संगीत से सजाया है आर्या शर्मा ने। गाने को आवाज़ दिया है मोहन राठौर और प्रीति राय ने। इस वीडियो सॉन्ग के कोरियोग्राफर और डायरेक्टर हैं अभिजीत बनर्जी , जिसके डीओपी हैं शैलेन्द्र राजपूत । वीडियो सॉन्ग हीरो का टीजर TMG फिल्म्स ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है , जहां दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया है। जल्द ही आगामी 18 सितम्बर को इस पूरे गाने को रिलीज किया जाएगा । जिसमें चम्बल बॉय रवि यादव के साथ कल्याणी सिंह की जोड़ी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देगी ।

HERO #teaser | हीरो | Ravi Yadav | Kalyani Singh | Mohan Rathor,Preeti Rai  #bhojpurisong #viralsong

HERO टीजर out now

AddThis Website Tools
Exit mobile version