Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

1 अगस्त को पटना में होगा चर्चित निर्माता रत्नाकर कुमार बहुप्रतीक्षित फिल्म “जया” का प्रीमियर

30 जुलाई को मुंबई और 3 अगस्त को वाराणसी में होगी प्रीमियर

पटना: भोजपुरी की बहुप्रतीक्षित फिल्म “जया” का प्रीमियर 1 अगस्त को पटना में होगा. उससे पहले इस फिल्म का प्रीमियर 30 जुलाई को मुंबई में रखा गया है, वहीं 3 अगस्त को “जया” का प्रीमियर वाराणसी में किया जाना है. इसकी जानकारी खुद फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार ने दिया है. रत्नाकर कुमार की पहचान फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन प्रोडक्शन और मनोरंजक फिल्मों के लिए है. उनकी इस फिल्म का इंतज़ार दर्शकों को बेसब्री से है. फिल्म में वाराणसी के गंगा घाट का विहंगम दृश्य ट्रेलर और फिल्म के पोस्टर में देखने मिला, जो सबों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाला था.

फिल्म “जया” की कहानी एक सशक्त महिला की यात्रा पर आधारित है, जो समाज के बंधनों को तोड़ते हुए अपने सपनों को साकार करने की कोशिश करती है. फिल्म में प्रमुख भूमिका में अदाकारा माही श्रीवास्तव हैं, जिन्होंने अपने किरदार के साथ पूरी निष्ठा से न्याय किया है. वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं, निर्देशन धीरू यादव ने किया है. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से यू/ए सर्टिफिकेट जारी किया गया है.

फिल्म के प्रीमियर को लेकर रत्नाकर कुमार ने कहा कि हमने फिल्म “जया” को रिलीज करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. यह फिल्म दर्शकों को कला की अनूठी कृति से रूबरू करवाएगी, जिसकी कल्पना भोजपुरी में करना आसान नहीं है. हमारी यह फिल्म मसान और सायराट जैसी फिल्मों की श्रेणी में आने वाली फिल्म है. फिल्म में माही श्रीवास्तव और हिंदी फिल्म एक्टर दया शंकर पांडेय जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं.

आपको बता दें कि फिल्म “जया” में माही श्रीवास्तव, दया शंकर पांडे, सुकेश आनंद, मनु कृष्णा, महेश आचार्य, धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, ओमी कश्यप, रंभा साहनी, सोनाली मिश्रा, जुबेर शाह, योगेश पांडे, सोनू कुमार, निरंजन चौबे, अनामिका राय ईराज कुमार सिंह, अनीता तिवारी, राम बिलास सिंह, सरिता सिंह, उत्पल सिंह, अभिषेक सिंह, स्वास्तिका राय (बाल अभिनेत्री) मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी लेखक एवं संवाद धर्मेन्द्र सिंह ने लिखी है. संगीतकार साहिल खान और धीरू यादव हैं. गीतकार शकील आज़मी और डी.ओ.पी. समीर सैय्यद है. कार्यकारी निर्माता राजेश सिरसत हैं. कोरियोग्राफर महेश आचार्य, संपादक सनी सिन्हा, पी आर ओ रंजन सिन्हा और डीआई निमेश चौधरी हैं.

WATCH TRAILER :

Exit mobile version