Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

ऋष और रागा के सांग केहेंदी सी को लॉन्च करेंगे रैपर रफ्तार

ऋष और रागा के सोंग केहेंदी सी को लॉन्च करेंगे रैपर रफ्तार #NayaSaberaNetwork
AddThis Website Tools

कोविड-19 जैसी महामारी का सामना आज सारा देश कर रहा है ऐसे में म्यूज़िक ने लोगों का मनोरंजन करने में अहम भूमिका निभाई है। इस समय नए उभरते हुए इंडिपेंडेंट म्यूज़िक कलाकारों को अपनी फ्रेश कंपोजिशन और प्रतिभा को दिखाने का पूरा मौका मिल रहा है जिसके लिए वे वर्षों से मेहनत कर रहे हैं। आर्टिस्टतान के साथ मिलकर सोनी म्यूज़िक इंडिया ,दो उभरते हुए संगीत कलाकार ऋष और रागा का गाना ‘केहेंदी सी’ को प्रस्तुत कर रहे हैं।

इस गाने का म्यूज़िक मोइत ने दिया है और इसका म्यूज़िक वीडियो रॉबी सिंह ने डायरेक्ट किया है। ऋष और रागा द्वारा कंपोज, लिखित, और उन्हीं के द्वारा परफॉर्म किए गए इस गाने का पोस्टर रैपर इक्का ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पोस्ट किया गया था, और अब इस गाने को लॉन्च कर रहे हैं इंडिया के सबसे पसंदीदा रैपर रफ़्तार।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version