Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

रितेश पांडे का गाया हुआ देवी गीत मेला में झमेला हुआ वायरल, एक दिन में एक मिलियन व्यूज पार

रितेश पांडे का गाया हुआ देवी गीत मेला में झमेला हुआ वायरल, एक दिन में एक मिलियन व्यूज पार
AddThis Website Tools

शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर चहुँओर माँ अम्बे जगतजननी माँ दुर्गा के नौ रूप की पूजा, अर्चना बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ की जा रही है। जगह जगह दुर्गा पूजा का पंडाल भी सजाया गया है। ऐसे में हमारे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रितेश पांडे देवीगीत मेला में झमेला लेकर आए हैं। यह देवीगीत रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने मधुर स्वर में गाया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।

यह गाना लोगों में काफी पसंद किया जा रहा है, जोकि रिलीज़ होते ही वायरल हो गया। इस गीत को मात्र एक ही दिन में एक मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं। यानि कि एक ही दिन में एक मिलियन व्यूज यूट्यूब पर पार कर गया है। इस गीत के वीडियो में रितेश पांडे एक पारिवारिक गेटअप में पत्नी और बच्चे के साथ नज़र आ रहे हैं।

उनकी पत्नी के भूमिका में नीलम गिरी की एक अनोखी केमेस्ट्री दिखाई गई है। रितेश पांडे और नीलम गिरी ने गजब का परफॉर्मेंस किया है। जहाँ एक छोटी की गलती से बन जाता है मेला में झमेला। इस देवी गीत को लिखा है गीतकार आलम दिलशाद ने जिसे कर्णप्रिय संगीत से सजाया है संगीतकार  छोटू रावत ने। वीडियो निर्देशक रवि पंडित हैं। कोरियोग्राफर राहुल यादव, एडीटर दीपक पंडित हैं। 

#VIDEO | मेला में झमेला |#Ritesh Pandey का Devi Geet | Priyanka Singh,Neelam Giri- Bhojpuri Navratri
AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version