Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

रितेश पांडे और मधु शर्मा का भोजपुरी गाना ‘पतरे कमरिया हो’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही छाया

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा सुपरस्टार रितेश पांडे और मधु शर्मा के बीच हुई ‘तू तू मैं मैं’ की चर्चा जोरों पर है और इसकी तारीफ भी खूब की जा रही है। अब सोचने वाली बात यह है कि अगर किसी के बीच तू तो मैं मैं होती है तो उसकी चर्चा होना तो लाजमी बात है, लेकिन तारीफ होना… क्या यह बात हजम होती है? जी नहीं! तो हम बात कर रहे हैं भोजपुरी फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ की, जिसमें नायक रितेश पांडे हैं और नायिका मधु शर्मा हैं। इस फ़िल्म में जहाँ उनकी लाजवाब केमेस्ट्री है, वहीं इस फिल्म का एक बहुत ही प्यारा रोमांटिक सॉन्ग ‘पतली कमरिया हो’ रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। यह वीडियो सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। इस गाने ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। इस गाने को रितेश पांडे और अल्का झा ने रोमांटिक अंदाज में गाया है। इसके वीडियो में रितेश पांडे और मधु शर्मा के डांस मूमेंट और रोमांटिक केमेस्ट्री देखते ही बन रहा है। इस सॉन्ग को बहुत ही खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है। गाने में रितेश बैगनी ब्लेजर और ब्लू जींस पहने हुए हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, पिंक फ्लोरल साड़ी में मधु शर्मा बिजली गिरा रही हैं। बहुत ही मनोरम गार्डेन व वादियों में गाना गाते रितेश पांडे मधु शर्मा से कहते हैं कि ‘कारी कारी अंखिया में करियइ कजरवा, ओठ लागे मध के गगरिया हो… तो जवाब में मधु शर्मा कहती हैं कि ‘पतरे पातर पिया धरी न पजरिया पतरे कमरिया हो…’

Patare Kamariya Ho #Ritesh Pandey #Madhu Sharma #Alka Jha | Bhojpuri Full Movie Song 2023

इस गाने में दोनों स्टार ने मनमोहक डांस मूमेंट करके सबका मन मोह रहे हैं। उनकी केमेस्ट्री बहुत ही शानदार लग रही है। इस गाने का लोकेशन बहुत ही हरा-भरा व रंगीन है। यह सांग देखने व सुनने बहुत ही अच्छा लग रहा है। इस गाने का प्रचारक ब्रजेश मेहर और रामचन्द्र यादव हैं। इस गाने को अपनी मधुर आवाज में रितेश पांडे और सिंगर अलका झा ने गाया है। इस गीत को लिखा है सुमित सिंह चंद्रवंशी ने, जिसे संगीत दिया है संगीतकार छोटे बाबा ने।

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का ट्रेलर पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है, जिसे भोजपुरी दर्शको ने काफी पसंद किया है। तू तू मैं मैं एक भोजपुरी हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में रितेश पांडे, विक्रांत सिंह, यामिनी सिंह, मधु शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे, समीर आफताब, अविनाश रोहरा, वेंकट महेश हैं। निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी हैं। इस फ़िल्म का म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version