Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव का नया भोजपुरी सांग ‘गोदी में संवरिया’ ने मचाया धमाल

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे का एक और नया भोजपुरी गीत संगीतप्रेमियों के बीच आ चुका है। इन दिनों एक के बाद एक कई गानें रिलीज हो रहे हैं। जिसे काफी पसंद किया जाता है, यही वजह है कि उनके गाने वायरल होते हैं। इसी कड़ी में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रितेश पांडे और सिंगर श्रृष्टि भारती का गाया हुआ नया लोकगीत ‘गोदी में संवरिया’ रिलीज किया गया है। जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव रितेश पांडे के साथ नजर आ रही है जिसे दर्शकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। गाने में रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव की जोड़ी कमाल की लग रही है। उनका एक नया गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। ‘गोदी में संवरिया’ सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में माही श्रीवास्तव इंडियन लुक में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं। गाने में रितेश पांडे किसी कंट्रक्शन साइट पर नजर आ रहे हैं और माही अपने ससुराल में दुखी मन से पिया से फ़ोन पर बात कर रही है।

#Ritesh Pandey |गोदी में संवरिया |#Mahi Shrivastava |Shrishti Bharti | Godi Me Sanwariya | Song 2023

गाने में रितेश पूछते हैं कि ‘ए धानी हालचाल सब ठीक बाटे ना… माई बापू भाई बहु जाए नेक बांटे ना… कुछ कमी बेसी होई बोलिया हमें मेहरिया..हां बोलिया मेहरिया…’इस पर माही कहती है कि ‘माई बापू ठीक बाड़े ठीक घर दुअरिया… जे आ तो ता ख़िलाते लेके गोदी में संवरिया….’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘गोदी में संवरिया’ को सिंगर-एक्टर रितेश पांडे और सिंगर श्रृष्टि भारती ने गाया है जबकि इसके लिरिक्स अनूप राय ने लिखे हैं। इस गाने को म्यूजिक धमेंद्र चंचल ने दिया है। ‘गोदी में संवरिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसका निर्देशन रवि पंडित ने किया है। इसके कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता, कॉस्ट्यूम बादशाह खान, एडिट दीपक पंडती और डीआई रोहित ने किया है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version