Home BHOJPURI रितेश पांडे, चाँदनी सिंह, संजय पांडेय का रोमांटिक गाना ‘मनवे नईखे मानत’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

रितेश पांडे, चाँदनी सिंह, संजय पांडेय का रोमांटिक गाना ‘मनवे नईखे मानत’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

by team metro

भोजपुरी इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है, जोकि बहुत ही दिलचस्प है। जी हाँ! अब तक आये भोजपुरी फिल्मों के गानों में हीरो हीरोइन ही नाचते गाते नजर आ रहे थे, मगर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी गाना ‘मनवे नईखे मानत’ के वीडियो में हरफनमौला दिग्गज कलाकार संजय पांडेय हीरोइन चाँदनी सिंह के साथ नैन मटक्का कर रहे हैं और मस्ती में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उन दोनों के बीच में हीरो रितेश पांडे अपने प्यार का इजहार करने में संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि उनकी प्रेमिका का कहीं मन ना बदल जाये और वह किसी और की हो जाये। रितेश पांडे और अल्का झा की मधुर स्वर में गाया हुआ यह गाना सुनने और देखने में बहुत ही मस्त लग रहा है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
मस्ती से भरा रोमांटिक गाना ‘मनवे नईखे मानत’ के वीडियो में दिखाया गया है कि चश्मा लगाये शेरवानी पहने संजय पांडेय मस्त मिजाज में खूबसूरत अदाकारा चाँदनी सिंह को निहार रहे हैं। उनके साथ रोमांटिक मूड में मस्त होकर चाँदनी सिंह भी ठुमका लगा रही हैं। उन दोनों के नाच गाने के बीच में रितेश पांडे भी आ धमकते हैं और चाँदनी सिंह को रिझाने लगते हैं तो वहीं चाँदनी सिंह भी उनके साथ ट्यूनिंग जमाते हुए नाच और गा रही है। कुल मिलाकर यह गाना प्रेम त्रिकोण से लबरेज मस्ती से भरपूर है। यह गाना रितेश पांडे और चाँदनी सिंह अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘दीपक किराना भंडार’ का हैं। गीतकार आशुतोष तिवारी के लिखे इस गीत को संगीतकार ओम झा ने मधुर संगीत दिया है।
इस गाने के वीडियो में दिख रहा है कि संजय पांडेय रोमांटिक नजर से चाँदनी सिंह को देखते हुए ठुमका लगाने लगते हैं तो उनके साथ ठुमकते हुए चाँदनी सिंह कहती हैं कि…
लगावा ना नेह देह बाटे ना बस में, लेबा का जान जान कोरा में कस के, खोला ना सड़िया पकड़ि के कमरिया, पड़ेला भार बड़ी बान्हत बान्हत…
तब रितेश पांडे रोमांटिक अंदाज में एंट्री करते हुए कहते हैं कि…
ये धनी मनवा नईखे मानत हो धरावलु जब से आदत…’

तन्वी मल्टीमीडिया बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘दीपक किराना भंडार’ के निर्माता दीपक शाह हैं। कहानीकार एवं निर्देशक धीरू यादव हैं। मुख्य कलाकार रितेश पांडे, चांदनी सिंह, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, महेश आचार्य, गौरी शंकर, अनूप अरोरा, भानु पांडेय आदि हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर प्रणब किशोर दास हैं। पीआरओ ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव हैं। पटकथा और संवाद तौहीद खान ने लिखा है। संगीतकार साहिल खान हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, संतोष पुरी व आज़ाद सिंह, शेखर मधुर हैं। डीओपी सत्य प्रकाश, एडिटर गुरजेंट सिंह, प्रोडक्शन कंट्रोलर शैलेन्द्र सिंह, एसोसिएट डायरेक्टर मजर खान, कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार, एंथोनी, आर्ट डायरेक्टर चन्द्र शेखर, राजू वर्मा हैं। पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो में किया गया है। इस फ़िल्म का राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: