Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

रितेश पांडे का गाना 4 दिन में 1 करोड़ व्यूज का बनाया रिकॉर्ड

AddThis Website Tools

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय सिनेस्टार नायक व गायक रितेश पांडे का गाया हुआ गाना जोताई नहीं दूंगी काफी पॉपुलर हो गया है। यूट्यूब पर इस गाने ने मात्र 4 दिन में ही एक करोड़ से अधिक व्यूज पार कर लिया है। यह गाना रिद्धि म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।

रितेश पांडे के खास अंदाज में गाया हुआ यह गाना सुनने और देखने में बहुत अच्छा लगता है। रितेश पांडे के स्वर में स्वर मिलाया गायिका अंतरा सिंह प्रियंका ने इस गाने के गीतकार जेडी बहादुर हैं। मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार आशीष वर्मा ने वीडियो निर्देशन किया है फिल्म निर्देशक आशीष यादव ने डिजिटल विक्की यादव का है।

#Video - जोताई नहीं दुंगी - Jotai Nahi Dungi - #Ritesh Pandey , #Antra Singh Priyanka - Dhobi Geet

रिकॉर्डिस्ट शारदा स्टूडियो के धनंजय सिंह हैं। संयोजक सतीश राय तथा डीओपी राजेश गुप्ता हैं। इसके अलावा रितेश पांडे का गाया हुआ धोबी गीत हाय रे झुलनिया का ऑडियो वेव म्यूजिक से रिलीज हुआ है, जोकि काफी पसंद किया जा रहा है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version