Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

रितेश पांडे ने रचा इतिहास, भोजपुरी सांग ‘मिठाई लेखा लागे’ नंबर वन पर कर रहा है ट्रेंड

AddThis Website Tools

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे का नया भोजपुरी गाना ‘मिठाई लेखा लागे’ रिलीज होने के सात दिनों के भीतर ही यूट्यूब पर छाया हुआ है. इसे हर कोई खूब पसंद कर रहा है. इनका गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. टॉप ट्रेंडिंग म्यूजिक में ये गाना नंबर पर धमाल मचा रहा है. इस गाने ने 5 मिलियन व्यूज पार कर लिया है. मेकर्स इस गाने के वायरल होने से काफी खुश हैं. रितेश ने अपनी गजब की परफॉर्मेंस से तो धमाल ही मचा दिया है. इस गाने के वीडियो हर कोई पसंद कर रहा है. सोशल मीडिया पर जिधर देखा जाए उधर ही ये गाना छाया हुआ है. इसे रितेश और शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज में गाया है.

लिंकः https://youtu.be/_F_RZ3p5LfE

भोजपुरी गाना ‘मिठाई लेखा लागे’ के वीडियो को  वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से सात दिनों पहले ही यानी की 20 अप्रैल को रिलीज किया गया था. इस गाने की थीम यह है कि रितेश पांडे के पिताजी किसी काम से उन्हें बाहर भेज रहे हैं लेकिन उनकी प्रेमिका फोन रखने और बात बंद करने का नाम ही नहीं ले रही है. रितेश पांडे अपनी प्रेमिका को अपनी मजबूरी बता रहे हैं कि पिताजी काम के लिए बाहर भेज रहे हैं. मां को दवाई के लिए लेकर जाना है. लेकिन, उनकी प्रेमिका जवाब देती है कि ‘जान तोहार बोलिया मिठाई लेखा लागे’ यानी कि रितेश पांडे की प्रेमिका उनकी आवाज सुनते ही रहना चाहती है. वाकई यह गाना काफी मजेदार है और रोमांटिक मिजाज से भरपूर है. गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के दरमियान फोन कॉलिंग का थीम बनाकर यह गाना बनाया गया है, जिसे बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है. रितेश पांडे ने इस गाने को रोमांटिक मिजाज में डूब कर गया है, जो सुनने और देखने में बहुत मजेदार है.

ट्रेनिंग में 1 नंबर पर ‘मिठाई लेखा लागे’ गाना आने पर रितेश पांडे ने खुशी जाहिर करते हुए अपने फैंस और श्रोताओं को तहेदिल से धन्यवाद दिया है और आगे भी ऐसे ही प्यार आशीर्वाद देते रहने की कामना किया है. रितेश पांडे का भोजपुरी गाना ‘मिठाई लेखा लागे’ के लिरिक्स मांजी मीत और कुमार गौरव के लिखे हैं. इसका बेहद ही प्यारा म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वीडियो का निर्देशन रवि पंडित ने किया है.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version