Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

दिल में उतर जाने वाला रितेश पांडेय का गाना ” उहे दर्द के बुझी” रिलीज, लोगों ने बताया सुपर हिट

AddThis Website Tools

भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडेय का दर्द भरा गाना इस बढती गर्मी में और तपमान बढ़ा रहा है. उनका गाना ” उहे दर्द के बुझी” आज रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज हुआ है और इस रियल वर्ल्ड में लोग उनके गाने को पसंद भी कर रहे हैं. गाना सैड जरुर है, लेकिन इस गाने ने लोगों को सेंटिमेंट को टच किया है और इस वजह से अब यह गाना वायरल हो रहा है. 4:18 मिनट का यह गाना एक ऐसे आशिक की कहानी पर बेस्ड है, जिसको उसका प्यार नहीं मिलता है. यह एक रोमांटिक गाना है, जो लोगों को पसंद भी आ रहा है.

#Video | उहे दर्द के बुझी | #Ritesh Pandey | Uhe Dard Ke Bujhi | New Bhojpuri Sad Song 2024

वहीँ गाना ” उहे दर्द के बुझी” को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि यह गाना एक फीलिंग है. इस गाने को करना आसान नहीं रहा मेरे लिए. लेकिन कलाकार के रूप में किरदार को जीने की चुनौती को स्वीकार करना मेरी आदत रही है. इसलिए मैंने इस गाने को किया. उम्मीद है सबों को पसंद आएगी और मेरी एक रिक्वेस्ट भी है कि आप सभी लोग हमारे इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें. इस गाने पर जमकर रील बनायें. उन्होंने कहा कि इस गाने का इमोशन आपको भी भावुक कर देगा. यह गाना खूबसूरत बना है.

आपको बता दें कि रितेश पांडेय का गाना ” उहे दर्द के बुझी” के म्यूजिक वीडियो में तोषी द्विवेदी नज़र आ रही हैं. रितेश पांडेय के साथ उनकी केम्स्ट्री बवाल लग रही है. इस गाने गीतकार आर एस प्रीतम हैं और संगीतकार आशीष वर्मा हैं.वीडियो आशीष यादव का है. सम्पादक प्रवीन यादव हैं और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. संपादक प्रवीण यादव, डीआई रोहित सिंह और डिजिटल रिशु पांडे हैं.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version